BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 27 मार्च, 2006 को 14:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मनमोहन सिंह के सुझाव का स्वागत
मनमोहन
मनमोहन सिंह के कार्यकाल में दोनों देशों के बीच आम लोगों की आवाजाही बढ़ी है
पाकिस्तान ने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले सप्ताह जो प्रस्ताव पेश किया है उससे दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया को बढ़ावा मिल सकता है.

हालाँकि पाकिस्तान ने व्यापक द्विपक्षीय संबंधों को कश्मीर समस्या से नहीं जोड़ने के भारतीय आग्रह को अवास्तविक बताया है.

पाकिस्तानी विदेश विभाग की प्रवक्ता तस्नीम असलम ने सोमवार को कहा कि नियंत्रण रेखा को अप्रासंगिक बना देने का प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का विचार पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के विचार से मेल खाता है.

असलम ने इस संबंध में नियंत्रण रेखा को छह जगह पर खोलने की राष्ट्रपति मुशर्रफ़ की पहल का भी ज़िक्र किया.

पाकिस्तानी विदेश विभाग की प्रवक्ता ने दोनों देशों के बीच शांति संधि के मनमोहन सिंह के विचार के बारे में कहा कि कश्मीर मसले जैसी कई समस्याओं का समाधान नहीं हो पाने के कारण बना अविश्वास का माहौल ऐसी किसी संधि की राह में अवरोध है.

तस्नीम असलम ने कहा कि कश्मीर समस्या के समाधान से दोनों देशों के रिश्तों को सामान्य बनाने में बहुत मदद मिलेगी.

मनमोहन सिंह की अपील

भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमृतसर और पाकिस्तान के ननकाना साहिब के बीच बस सेवा शुरू होने के मौक़े पर शुक्रवार कोकहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति-सुरक्षा संधि होनी चाहिए.

उन्होंने पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की भी तारीफ़ की और कहा कि उन्होंने चरमपंथ पर अंकुश लगाने के लिए ठोस क़दम उठाए हैं. हालाँकि साथ ही उन्होंने कहा कि इस दिशा में और काम किया जाना बाकी है.

मनमोहन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ द्विपक्षीय संबंधों को जम्मू कश्मीर के मुद्दे से जोड़ने की ग़लती करते हैं. उनका कहना था कि भारत कश्मीर समस्या का व्यावहारिक हल ढूंढने को तैयार है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाक ने नई पेशकश का स्वागत किया
24 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
पाक ने की परमाणु सहमति की आलोचना
18 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>