BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 10 मार्च, 2006 को 13:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कश्मीरी नेताओं की इस्लामाबाद में बैठक
अब्दुल गनी बट और उमर फ़ारूक़
कश्मीरी नेताओं की इससे पहले दिसंबर 2004 में काठमांडू में ऐसी ही एक बैठक हुई थी
भारत और पाकिस्तान के हिस्सों में पड़नेवाले कश्मीर के विभिन्न मतों वाले लगभग 50 नेताओं की इस्लामाबाद में एक संयुक्त बैठक हो रही है.

तीन दिन की इस बैठक में कश्मीर संकट के साझा हल पर विचार किया जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय संगठन पगवाश ने इससे पहले नेपाल में भी ऐसी एक बैठक करवाई थी लेकिन इस्लामाबाद की बैठक को उससे बड़ा बताया जा रहा है.

पाकिस्तान में इस बैठक के संयोजक लेफ़्टिनेंट जनरल तलत मसूद ने बताया है कि बैठक में सभी पक्ष खुलकर अपनी बात कर सकें इसलिए बैठक बंद कमरे में हो रही है.

बैठक में वे नेता भी हैं जो स्वतंत्र कश्मीर की माँग कर रहे हैं. फिर वे नेता भी हैं जो भारत या पाकिस्तान के साथ मिलना चाहते हैं. इनके अलावा वे लोग भी हैं जो कश्मीर की स्वायत्तता बढ़ाना चाहते हैं.

भारत सरकार के मत का समर्थन करनेवाले नेताओं में सबसे महत्वपूर्ण नाम नेशनल कॉन्फ़्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का है जो बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.

पाकिस्तान में पगवाश के संयोजक लेफ़्टिनेंट जनरल तलत मसूद का कहना है कि बैठक का मुख्य उद्देश्य ये देखना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी शांति प्रक्रिया किसी निश्चित हल तक पहुँच सके.

बैठक वैसे तो एक निजी प्रयास के कारण हो रही है लेकिन समझा जाता है कि इसे भारत और पाकिस्तान की सरकारों का आशीर्वाद प्राप्त है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'कश्मीरी नेताओं का सहयोग चाहिए'
25 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
कश्मीर पर मध्यस्थता की अपील
14 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
मनमोहन और सज्जाद लोन की मुलाक़ात
14 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>