BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 23 जनवरी, 2009 को 09:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मनमोहन सिंह के दिल का ऑपरेशन होगा
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
वर्ष 1990 में मनमोहन सिंह की बाइपास सर्जरी हुई थी
दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के दिल की बाइपास सर्जरी की जाएगी.

शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी करके कहा कि एम्स में उनकी बाइपास ग्राफ़्ट सर्जरी की जाएगी. एम्स और मुंबई स्थित एशियन हार्ट संस्थान के डॉक्टरों की एक टीम सर्जरी करेगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता दीपक संधू ने बताया, "24 जनवरी को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बाइपास सर्जरी एम्स में होगी."

समाचार एजेंसियों के अनुसार प्रधानमंत्री के कोई बड़ा ख़तरा नहीं है और उनकी जाँच विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने की है.

ख़बरों के मुताबिक़ सर्जरी के लिए प्रधानमंत्री को शुक्रवार को एम्स में भर्ती करा दिया गया है.

दूसरी बाइपास सर्जरी

मंगलावर को सीने में दर्द की शिकायत की बद 76 वर्षीय मनमोहन सिंह को एम्म में जाँच के लिए भर्ती कराया गया था. इस दौरान उनका मेडिकल चेकअप हुआ, जिसमें एंजियोग्राफ़ी भी शामिल थी.

इससे पहले वर्ष 1990 में ब्रिटेन में मनमोहन सिंह के दिल की बाइपास सर्जरी हुई थी और वर्ष 2003 में दिल्ली में उन्हे एंजियोप्लास्टी से गुज़रना पड़ा था.

सितंबर 2007 में प्रॉस्टेट ग्रंथि के उपचार के लिए भी उनका ऑपरेशन किया गया था.

एम्स के डॉक्टरों ने पहले ही एहतियात के तौर पर एक ऑपरेशन थिएटर तैयार कर रखा था, ताकि अगर ऑपरेशन की ज़रूरत पड़ी तो उसका इस्तेमाल किया जा सके.

मनमोहन सिंह वर्ष 2004 से भारत के प्रधानमंत्री हैं. वे केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
मनमोहन सिंह की एंजियोग्राफ़ी
21 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
अख़बारों में छाए मनमोहन
20 मई, 2004 | भारत और पड़ोस
उदारीकरण के जनक मनमोहन सिंह
18 मई, 2004 | भारत और पड़ोस
क्लिंटन का बाइपास ऑपरेशन सफल
06 सितंबर, 2004 | पहला पन्ना
क्लिंटन का बाइपास ऑपरेशन होगा
04 सितंबर, 2004 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>