|
आयोग का सुझाव पक्षपातपूर्ण: भाजपा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के नेता बलबीर पुंज ने वरुण गांधी मामले में चुनाव आयोग के सुझावों को पक्षपातपूर्ण बताया है और कहा है कि वे पीलीभीत लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं और रहेंगे. रविवार रात चुनाव आयोग ने वरुण गांधी को एक समुदाय के ख़िलाफ़ भड़काऊ भाषण देने का दोषी पाया था और भाजपा को सुझाव दिया था कि लोकसभा चुनाव में वह उन्हें पार्टी का उम्मीदवार न बनाए. पीलीभीत से भाजपा उम्मीदवार 29 वर्षीय वरुण गांधी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पोते हैं. वे अपने ख़िलाफ़ लगाए गए आरोपों को ये कहते हुए ख़ारिज कर चुके हैं कि उनके 'भाषण की वीडियो रिकॉर्डिंग में छेड़छाड़ की गई है.' 'पक्षपातपूर्ण सुझाव' सोमवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत में भाजपा नेता बलबीर पुंज ने चुनाव आयोग के सुझाव को दरकिनार करते हुए कहा, "चुनाव आयोग का सुझाव पक्षपातपूर्ण है और ऐसे में वरुण गांधी पीलीभीत लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं और रहेंगे." उनका कहना था कि पार्टी की तरफ़ से वरुण को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाए रखने के फ़ैसले को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का भी समर्थन प्राप्त है. पुंज ने चुनाव आयोग के सुझाव पर सवाल उठाते हुए आयोग से ही सवाल किया कि वो 'अदालत की तरफ़ से दोषी क़रार दिए जाने और आपराधिक छवि रखने वालों उम्मीदवारों के मामले में क्यों ख़ामोश है?' उनका कहना था, "चुनाव आयोग संजय दत्त, जगदीश टाइटलर, सज्जन कुमार और शिबू सोरेन के उम्मीदवारी के ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है." प्रियंका की सलाह दूसरी ओर चुनाव आयोग के वरुण गांधी को भड़काऊ भाषण देने का दोषी पाने के बाद राजनीति गरमाई है. प्रियंका गांधी ने सोमवार को रायबरेली में कहा कि उनके चचरे भाई का बयान 'निराश करने वाला है और नेहरू-गांधी परिवार की परंपराओं के ख़िलाफ़ है.' प्रियंका ने वरुण को 'गीता पढ़ने की सलाह दी है ताकि वो भगवान की वाणी को समझ सकें.' कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कई नेताओं ने चुनाव आयोग के सुझाव का स्वागत किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें वरुण मामले पर राजनीति गरमाई23 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस चुनाव आयोग ने वरुण को दोषी पाया22 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस विवादास्पद बयान के बाद बदलेगी स्थिति?19 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार हूँ: वरुण18 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा ने किए यूपीए पर तीखे प्रहार18 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस वरुण गांधी के विरूद्ध एफ़आईआर16 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||