BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 25 मार्च, 2009 को 03:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वरुण पर चुनाव आयोग की सफ़ाई
तीनों चुनाव आयुक्त
चुनाव आयोग ने वरुण गांधी के भाषणों को आचार संहिता का उल्लंघन माना है

वरुण गांधी को उम्मीदवार न बनाए जाने की बात पर भाजपा की नाराज़गी के बाद चुनाव आयोग ने सफ़ाई दी है कि एक सलाह थी जिसे मानना न मानना भाजपा पर निर्भर करता है.

मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी ने कहा है कि चुनाव आयोग ने वरुण गांधी की उम्मीदवारी को लेकर कोई निर्देश नहीं दिए थे और वह सिर्फ़ एक सलाह थी.

उल्लेखनीय है कि वरुण गांधी के कथित भड़काऊ भाषणों की शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने कहा था कि भाजपा को उन्हें पीलीभीत से उम्मीदवार नहीं बनाया जाना चाहिए.

इसके बाद भाजपा ने चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र का सवाल उठाते हुए कहा था कि आयोग यह तय नहीं कर सकता कि वह वरुण गांधी को उम्मीदवार बनाए या न बनाए.

इन कथित भड़काऊ भाषणों की सीडी के साथ शिकायतें मिलने के बाद चुनाव आयोग ने वरुण गांधी के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज किया है.

'कर्तव्य निभाया'

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बंगलौर में मंगलवार को कहा कि चुनाव आयोग ने अपना कर्तव्य निभाया है और अब यह भाजपा पर निर्भर करता है कि वह इस सलाह को माने या न माने.

 वह सिर्फ़ एक सलाह थी और अब यह उन लोगों पर है कि वे उसे मानें या न मानें, हमारा काम पूरा हुआ
एन गोपालस्वामी, मुख्य चुनाव आयुक्त

उन्होंने कहा, "वह सिर्फ़ एक सलाह थी और अब यह उन लोगों पर है कि वे उसे मानें या न मानें, हमारा काम पूरा हुआ."

यह स्पष्ट करते हुए कि चुनाव आयोग ने भाजपा को कोई निर्देश नहीं दिए हैं, गोपालस्वामी ने पूछा, "क्या लोगों को कोई सलाह देने पर भी पाबंदी है?"

अपनी इस सलाह को सही ठहराते हुए गोपालस्वामी ने कहा, "हमने वरुण गांधी के भाषणों के टेप देखे और हम संतुष्ट हैं इसलिए हमने यह सलाह दी थी."

हालांकि भाजपा ने वरुण के कथित भाषणों से दूरी बना ली है और कहा है कि वह वरुण गांधी के अपने विचार हैं और पार्टी उससे सहमत नहीं है लेकिन उसने यह भी साफ़ कर दिया है कि वह चुनाव आयोग के कहने पर वरुण गांधी की टिकट नहीं काटने जा रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
वरुण मामले पर राजनीति गरमाई
23 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
'चुनाव आयोग ने जल्दबाज़ी की'
23 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
आयोग का सुझाव पक्षपातपूर्ण: भाजपा
23 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
वरुण गांधी को मिली अग्रिम ज़मानत
20 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
वरुण गांधी के विरूद्ध एफ़आईआर
16 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>