|
'सहयोगियों से बात कर फ़ैसला करेंगे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का कहना है कि चुनाव नतीजे उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे तो वो सरकार गठन के सिलसिले में दिल्ली जाएँगी. मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो कोई भी फ़ैसला करने से पहले अपने सहयोगियों से बात करेंगी. उल्लेखनीय है कि इस बार तमिलनाडु में जयललिता ने पीएमके और वामपंथी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा हैं. समर्थन करने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वो 16 मई को चुनाव नतीजों का इंतज़ार करेंगी. दूसरी ओर डीएमके नेता करुणानिधि ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यूपीए गठबंधन मजबूत है. उन्होंने विश्वास जताया कि यूपीए की एक बार फिर सरकार बनेगी और डीएमके तमिलनाडु में जीत कर इतिहास बनाएगा. उल्लेखनीय है कि ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र में अगली सरकार का रास्ता तमिलनाडु से होकर जाएगा. ऐसे में जयललिता अचानक सबकी निगाह में बेहद महत्वपूर्ण हो गई हैं. बदला रुख़ पिछली बार कांग्रेस-डीएमके गठबंधन ने तमिलनाडु की सभी सीटों जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार हवा का रुख़ जयललिता के पक्ष में माना जा रहा है. तमिलनाडु में श्रीलंका में 'तमिलों की दुर्दशा' एक बड़ा चुनावी मुद्दा बना गया है. दोनों पार्टियों में राजनीतिक होड़ का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि अगर अन्नाद्रमुक की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता एक दिन के भूख हड़ताल पर बैठतीं हैं तो मौजूदा मुख्यमंत्री और डीएमके नेता करुणानिधि बिना मौक़ा गंवाए वैसा ही करते हैं. जयललिता ने ज्यों ही वादा किया कि श्रीलंका में अलग तमिल राष्ट्र के गठन के लिए सेना भेजा जाएगा. उस समय 84 वर्षीय करूणानिधि अस्पताल में थे, लेकिन बिना कोई वक़्त बर्बाद किए उन्होंने वादा कर डाला कि तमिलों के लिए 'वो अपनी पूरी ताक़त' झोंक देंगे. जयललिता तमिल मुद्दे पर डीएमके पर भी निशाना साधने से नहीं चूकतीं, क्योंकि डीएमके केंद्र की गठबंधन सरकार में शामिल हैं. जयललिता के अनुसार शुरुआत से ही संघर्ष विराम सुनिश्चित करने में भारत निष्क्रिय रहा जबकि करुणानिधि इसका खंडन करते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें तमिलनाडु का बनता-बिगड़ता समीकरण09 मई, 2009 | चुनाव 2009 नीतीश और मोदी एक मंच पर10 मई, 2009 | चुनाव 2009 'भाजपा विकास करने में असफल रही'10 मई, 2009 | चुनाव 2009 'श्रीलंका में तमिलों की स्थिति चिंताजनक'10 मई, 2009 | चुनाव 2009 'श्रीलंकाई तमिलों को समान हक़ मिलें'09 मई, 2009 | चुनाव 2009 'सरकार के गठन से पहले वामदलों से चर्चा करेंगें' 06 मई, 2009 | चुनाव 2009 पहले चरण में 60 फ़ीसदी मतदान17 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||