BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 15 मई, 2009 को 10:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
समर्थन के लिए शर्त रखी नीतीश ने

नीतीश कुमार
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की माँग पर केंद्र के रवैए को नीतीश ने अन्यायपूर्ण बताया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा के लिए चुने जाने वाले बिहार के सांसदों से अपील की है कि वे केंद्र में सरकार बनाने वाले दल या गठबंधन को समर्थन देने के लिए शर्त रखें कि वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने संबंधी साफ़-साफ़ घोषणा करें.

नीतीश कुमार पटना में शुक्रवार को एक निजी संस्था 'आद्री' की ओर से प्रकाशित एक पुस्तक के विमोचन समारोह में बोल रहे थे.

पुरानी माँग

उधर, नई दिल्ली में संवाददाताओं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इस माँग का समर्थन करते हुए कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ हैं.

'विशेष राज्य का दर्जा और बिहार का मामला' शीर्षक वाली इस किताब को मशहूर अर्थशास्त्री लार्ड मेघनाथ देसाई ने आम लोगों के लिए जारी किया.

समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने संबंधी पुरानी माँग पर केंद्र सरकार के रवैये को अन्यायपूर्ण और टाल-मटोल वाला बताया.

उन्होंने कहा कि 16 मई के बाद केंद्र में चाहे जिसकी भी सरकार बने बिहार के नए सांसदों को एकजुट होकर उस पर इस माँग के पक्ष में सर्वदलीय और असरदार दबाव बनाना चाहिए.

नीतीश कुमार ने इसी संदर्भ में सशर्त समर्थन देने बाली बात कही.

ज़ोरदार कोशिश

प्रोफ़ेसर मेघनाथ देसाई ने मुख्यमंत्री की इस पहल को बिहार में सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने की दिशा में एक ज़ोरदार कोशिश बताया.

उन्होंने कहा कि अनुदान के रूप में ग़रीबों के लिए जो भी सरकारी आवंटन होता है उसे सीधे नक़द के रूप में ग़रीबों तक पहुँचाने वाली पद्धति लागू होनी चाहिए.

उनके मुताबिक़ ऐसा करने से फ़िज़ूल ख़र्ची ही नहीं भ्रष्टाचार पर भी क़ाबू पाया जा सकेगा.

किसी राज्य को जब विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता है तो वहाँ औद्योगिक या आर्थिक विकास के लिए निवेश करने वालों को सभी प्रकार के करों में छूट और कई अन्य सुविधाएँ दी जाती हैं.

नालंदा विश्वविद्यालय के अवशेषबिहार में कुछ अच्छा...
आम तौर पर बिहार के सिर्फ़ नकारात्मक पहलुओं की ही बात होती है.
नीतीश कुमारबिहारः प्रचार और सच
सभाओं में क्या कह रहे हैं नीतीश कुमार और क्या है कागज़ों में सच्चाई.
इससे जुड़ी ख़बरें
नीतीश की रैली और लोगों की राय
15 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
रोज़गार की ‘गारंटी’ नहीं
16 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
जातीय समीकरणों पर विकास की चोट
24 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
'हवा में उड़ जाएगा तीसरा मोर्चा'
14 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
लालू-पासवान ने मिलाए हाथ
17 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
नीतीश की 'विकास यात्रा' का सच
02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>