|
'प्रधानमंत्री ने नीतीश को भरोसा दिलाया' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने उन्हें टेलीफ़ोन कर बाढ़ राहत विवाद सुलझाने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने मंगलवार को पटना में पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. हालाँकि इस टेलीफ़ोन कॉल को चुनाव बाद नीतीश की पार्टी जनता दल युनाईटेड (जदयू) को अपने साथ लाने की कांग्रेस की कोशिश के रुप में भी देखा जा रहा है. पिछले साल कोसी नदी का तटबंध टूटने से आई बाढ़ से निपटने के लिए केंद्र सरकार से मिली राशि को लेकर राज्य और केंद्र के बीच तकरार बढ़ गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि आपदा राहत राशि के तौर पर मिले एक हज़ार करोड़ रूपए केंद्र सरकार वापस माँग रही है जबकि ये राशि खर्च हो चुकी है. ये बात उन्होंने लुधियाना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की रैली के दौरान भी दोहराई थी. इस रैली में वो गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ थे और दोनों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया जिसके बाद प्रधानमंत्री ने उनकी आलोचना की थी. 'राजनीति पर चर्चा नहीं' नीतीश कुमार ने बताया कि वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री ने उनकी शिकायत पर विचार करने का भरोसा दिलाया. उनका कहना था, "प्रधानमंत्री ने पूरे मामले की समीक्षा करने और इस सिलसिले में कैबिनेट सचिव को आदेश देने की बात कही है." ये पूछने पर कि क्या कोई राजनीतिक चर्चा भी हुई, उनका जवाब था, "नहीं, ये सब आपकी देन है. उन्होंने हमारी शिकायत पर बात की जो बिहार के हित में हैं मेरे व्यक्तिगत हित में नहीं." उनका कहना था, "मैंने कल ही ये स्पष्ट कर दिया कि हम एनडीए के साथ हैं और इसका हिस्सा हैं." | इससे जुड़ी ख़बरें नीतीश और मोदी एक मंच पर10 मई, 2009 | चुनाव 2009 चौथा चरण: बिहार के दिग्गजों की अग्निपरीक्षा06 मई, 2009 | चुनाव 2009 बिहारः चुनाव प्रचार और सच01 मई, 2009 | चुनाव 2009 'कांग्रेस की ग़लतियाँ सबको पता है'19 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 लालू यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा18 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'जॉर्ज चुनाव का बोझ उठाने में सक्षम नहीं'11 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 बिहार: पहले चरण में नफ़ा-नुक़सान10 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||