|
लालू यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और जनता दल युनाइटेड ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को उनके कथित ताज़ा विवादास्पद बयान पर आड़े हाथों लिया है. लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने शुक्रवार को बिहार के दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के चुनावी जनसभा में कहा था कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस के लिए भारतीय जनता पार्टी सहित कांग्रेस भी ज़िम्मदार है. लालू ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 'भारतीय जलाओ पार्टी' कहा था. इससे पहले बिहार के किशनगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि यदि वो गृह मंत्री होते तो अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ बयान देने पर वरुण गांधी पर 'रोलर' चलवा देते. शनिवार को दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल(यू) के नेता नीतीश कुमार ने लालू यादव को समझौतावादी क़रार देते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद का मुद्दा उठाने के बाद लालू का पर्दाफाश हो गया है और उन्हें बताना पड़ेगा कि आख़िर वो कांग्रेस के साथ क्यों रहे हैं. कांग्रेस भी ज़िम्मेदार नीतीश ने स्पष्ट किया कि बाबारी मस्जिद का टूटना दुर्भाग्यपूर्ण था और इसके लिए किसी हद तक कांग्रेस भी ज़िम्मेदार है. नीतीश कहना था, "बाबरी मस्जिद का ताला खोलवाना, वहाँ शिलान्यास करवाना और फिर मस्जिद का तोड़ा जाना, इन सभी वक़्त कांग्रेस की सरकार थी." लालू के ताज़ा बयान पर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि उनका बयान ग़ैर-ज़िम्मेदाराना है और हताशा में दिया गया बयान है. भारतीय जनता पार्टी ने लालू पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से लालू को मंत्रिमंडल से बर्ख़ास्त करने की मांग की. पार्टी के प्रवक्ता बलबीर पुंज का कहना है कि कांग्रेस और लालू एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, जो विकास के बजाए अल्पसंख्यक वोटों की राजनीति करते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें पूर्वांचल में हाशिए पर रहा विकास का मुद्दा15 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 कंधमाल से भाजपा उम्मीदवार गिरफ़्तार14 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 ब्रितानियों को लुभाता चुनावी पर्यटन15 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'ऐतिहासिक परिवर्तन का उदाहरण बनूंगा'14 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 लोकतंत्र के मेले में पहचान खोजते मुसलमान13 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 भारत का आम चुनाव: आँकड़ों में 06 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 किस लोकसभा क्षेत्र में मतदान कब है06 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||