|
सहयोगियों की तलाश में जुटे विभिन्न दल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चुनाव परिणाम आने में एक दिन बाकी है और पार्टियों के रणनीतिकार पुराने सहयोगियों को बांधे रखने और नए सहयोगियों की तलाश में जुट गए हैं. लोकसभा के खंडित जनादेश की आशंकाओं के कारण इन दलों ने नए सहयोगियों की तलाश तेज़ कर दी है. साथ ही कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों को ये डर सता रहा है कि उनके सहयोगी पाला न बदल जाएं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को अपने सहयोगियों से मुलाक़ात की और कुछ से फ़ोन से संपर्क किया. सोनिया ने एनसीपी के प्रमुख शरद पवार और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव से बात की. उन्होंने लोकतांत्रिक जनशाक्ति पार्टी के राम विलास पासवान से भी मुलाक़ात की. दूसरी और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह से फ़ोन पर बात की. अमर सिंह ने बताया कि दिग्विजय ने उनसे कहा कि चुनावी गहमागहमी में अगर उनकी कोई बात बुरी लगी हो तो उन्हें माफ़ करें. अमर-राजनाथ की मुलाक़ात वहीं अमर सिंह और राजनाथ सिंह भी एक सामाजिक समारोह के दौरान मिले और बातचीत की. गुरुवार को भावी रणनीति तय करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी विशेष बैठक आयोजित की. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से आए हुए थे. ख़बरें हैं कि भाजपा और कांग्रेस कुछ छोटी पार्टियों से समर्थन के लिए बातचीत में जुटी हैं. उधर गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि उनकी पार्टी की प्राथमिकता ग़ैर-भाजपा और ग़ैर-कांग्रेस सरकार का गठन करना है. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने लोकजनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान के घर पर राजनीतिक चर्चा के बाद संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि समाजवादी पार्टी, लोक जनशाक्ति पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल एक साथ हैं. ये बैठकें इसलिए भी अहम मानी जा रही हैं क्योंकि विभिन्न मीडिया संस्थानों के एग्ज़िट पोल ने किसी भी गठबंधन या दल को स्पष्ट बहुमत नहीं दिया है. ग़ौरतलब है कि भारत में पाँच चरणों में हुए लोकसभा चुनाव का मतदान समाप्त हो गया है और मतों की गिनती 16 मई को होनी है, जबकि नए संसद का गठन दो जून से पहले-पहले होना सांवैधानिक अनिवार्यता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें राजनाथ की हुई अमर सिंह से मुलाक़ात14 मई, 2009 | चुनाव 2009 अंतिम चरण में 62 फ़ीसदी वोट पड़े13 मई, 2009 | चुनाव 2009 मतदान की आँखों देखी: संवाददाताओं की ज़ुबानी13 मई, 2009 | चुनाव 2009 बसपा, जयललिता से चर्चा होगी: वामदल13 मई, 2009 | चुनाव 2009 मतदान से पहले कश्मीर बंद का आह्वान12 मई, 2009 | चुनाव 2009 शहर के बीच की झुग्गियों का सच!12 मई, 2009 | चुनाव 2009 राजनीति के सवाल और युवाओं की आवाज़12 मई, 2009 | चुनाव 2009 पोलिंग एजेंट बनीं यौनकर्मी भी11 मई, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||