|
मतदान से पहले कश्मीर बंद का आह्वान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आम चुनाव के पाँचवें और अंतिम चरण के मतदान से पहले भारत प्रशासित कश्मीर में दो दिन का बंद शुरू हो गया है. बुधवार को कश्मीर घाटी के बारामुला और लद्दाख के संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है. चुनाव के विरोध में इस बंद का आह्वान क्षेत्र के अलगाववादी गुटों ने किया है. घाटी के कई हिस्सों में दुकानें और बैंकों जैसे व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और यातायात व्यवस्था ठप रही. क्षेत्र के शिक्षण संस्थान भी बंद रहे. राजधानी श्रीनगर में चुनाव विरोधी किसी प्रदर्शन से बचने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं. सज्जाद लोन सड़कों पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं और लोगों के आवागमन को रोका जा रहा है.
पूर्व अलगाववादी और पीपल्स कांफ्रेंस पार्टी के प्रमुख सज्जाद लोन बारामूला से चुनाव उम्मीदवार हैं. इस सीट पर उनका मुक़ाबला सत्तारूढ़ नेशनल कांफ़्रेंस पार्टी के शरीफ़ुद्दीन शारिक़ और विपक्षी पीडीपी के मोहम्मद दिलावर मीर से है. सज्जाद कहते हैं कि वे कश्मीर मुद्दे को सुलझाने का प्रयास भारतीय संसद में करेंगे. लेकिन अलगाववादी गुटों का कहना है कि उन्होंने सिर्फ़ सत्ता की राजनीति को अपना लिया है. उनकी बहन शबनम लोन ने पिछले साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह न सिर्फ़ हार गईं बल्कि तीसरे स्थान पर रहीं थीं. |
इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर में कर्फ़्यू जैसी स्थिति29 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'राजनीति नहीं, दोस्ती करने आया हूँ'27 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 उधमपुर में टक्कर कांग्रेस बनाम भाजपा 22 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 जम्मू: आसान नहीं कांग्रेस की राह 12 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||