BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 16 मई, 2009 को 02:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नायडू, नवीन, नीतीश की अहम भूमिका
चुनाव
चुनाव नतीजों पर सभी की नज़रें लगी हुईं हैं

लोकसभा चुनावों परिणामों में आशंका जताई जा रही है कि जनादेश खंडित होगा और किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा.

माना जा रहा है कि सरकार बनाने में चंद्रबाबू नायडू, नवीन पटनायक और नीतीश कुमार की अहम भूमिका होगी.

नीतीश पर डोरे

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल-यू के नेता नीतीश कुमार इन दिनों बेहद मांग में हैं.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने समर्थन के लिए शर्त रखी है

तेलुगू देशम के नेता चंद्रबाबू नायडू ने नीतीश कुमार से संपर्क किया है.

ख़बरें हैं कि उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को नीतीश से फ़ोन पर बात की.

इसके पहले शुक्रवार को एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने बिहार के सांसदों से अपील की थी कि वे केंद्र में सरकार बनाने वाले दल या गठबंधन को समर्थन देने के लिए शर्त रखें कि वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने संबंधी साफ़-साफ़ घोषणा करें.

उधर, नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इस माँग का समर्थन करते हुए दोहराया कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ हैं.

जयललिता के इरादे

किसी भी सरकार के गठन में अन्नाद्रमुक की प्रमुख जयललिता की प्रमुख भूमिका होगी.

जयललिता
जयललिता की अहम भूमिका मानी जा रही है

जयललिता ने स्पष्ट किया है कि चुनाव नतीजे उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे तो वो सरकार गठन के सिलसिले में दिल्ली जाएँगी.

उन्होंने स्पष्ट किया कि वो कोई भी फ़ैसला करने से पहले अपने सहयोगियों से बात करेंगी.

समर्थन करने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वो 16 मई को चुनाव नतीजों का इंतज़ार करेंगी.

चंद्रबाबू पर नज़र

तेलुगू देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू को पटाने की कोशिशें तेज़ हो गईं हैं.

चंद्रबाबू नायडू
चंद्रबाबू नायडू पर सभी दलों की नज़र है

ख़बरें हैं कि चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संपर्क में हैं.

चंद्रबाबू एनडीए सरकार का समर्थन कर चुके हैं और इस समय वो तीसरे मोर्चे के साथ हैं.

प्रेक्षकों का कहना है कि चंद्रबाबू दुविधा में हैं कि वो एनडीए के साथ जाएँ या फिर तीसरे मोर्च के साथ रहें.

हालांकि तेलुगू देशम पार्टी के नेता येरेन नायडू का कहना है कि पार्टी तीसरे मोर्चे में ही रहेगी.

मुलायम पड़े कड़े

चौथे मोर्चे के नेता माने जानेवाले मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद यादव और रामविलास पासवान को भी अपनी अहमियत पता चल गई है.

मुलायम सिंह
मुलायम सिंह ने अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं

तीनों नेताओं ने हाथ मिला लिया है और मिलकर बातचीत करने की घोषणा की है.

ये तीनों नेता एक ज़माने में जनता दल के मुख्य स्तंभ रह चुके हैं.

मुलायम सिंह ने तो एक मौक़े पर केंद्र सरकार को समर्थन के सवाल पर उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार को बर्ख़ास्तगी की शर्त लगा दी थी.

भारतीय चुनावचुनाव के मिथक
भारत के चुनावों के बारे में कई मिथक प्रचलित हैं. कितनी सच्चाई है इनमें.
मायावती और सोनिया गाँधीउत्तरप्रदेश में विकल्प
सियासी जोड़-तोड़ के बीच रीता बहुगुणा ने मायावती के खिलाफ़ मोर्चा खोला.
नीतीश कुमारसमर्थन की शर्त
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि समर्थन के लिए के लिए नए सांसद शर्त रखें.
मुंबई के मुसलमानमुस्लिम राजनीति
चुनाव से पहले उलेमा काउंसिल और पीस पार्टी के गठन ने खड़े किए हैं सवाल.
भारत में आम चुनाव के पाँचों चरणः अहम पड़ावचुनावः अहम पड़ाव
भारत में वर्ष 2009 के आम चुनाव के कुछ अहम पड़ाव
संसदपचास का आँकड़ा
राजनीतिक पिच पर महिला सांसद किसी भी चुनाव में 50 का आँकड़ा नहीं छू पाईं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>