|
विधान सभा चुनाव का हाल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लोक सभा के चुनाव के साथ तीन राज्यों में हुए विधान सभा के चुनावों में आंध्र प्रदेश में कांग्रेस, उड़ीसा में बीजू जनता दल और सिक्कम में सिक्कम डेमोक्रेटिक फ़्रंट को बहुमत मिला है. उड़ीसा उन राज्यों में एक है जहाँ भाजपा को करारी हार झेलनी पड़ी है. वहीँ राज्य में भाजपा से दामन झाड़ चुके नवीन पटनायक मज़बूत होकर उभरे हैं और उनकी पार्टी ने दो तिहाई बहुमत हासिल किया है. वहीं आंध्र प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहमत मिल है. राज्य की 294 विधानसभा सीटों में से 155 पर कांग्रेस, 93 पर टीडीपी, 10 पर तीलंगाना राष्ट्र समिति और दो पर भाजपा को जीत मिली है. चिरंजीवी की प्रजा राज्यम पार्टी 18 सीटें जीतीं. जबकि लोकसभा के चुनावों में राज्य की कुल 42 सीटों में से कांग्रेस को 33, टीडीपी को 6 जबकि अन्य के खाते में तीन सीटें गई हैं. दूसरी ओर सिक्कम की कुल 32 विधानसभा सीटों पर सिक्कम डेमोक्रेटिक फ़्रंट ने जीत का परचम लहराया और लोक सभा की एक सीट पर भी इस पार्टी ने जीत दर्ज की है. उड़ीसा का हाल
नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल ने राज्य की 147 विधान सभा सीटों में 103 सीटें जीती हैं. जबकि उनकी सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने चार और सीपीआई ने एक सीट पर विजय प्राप्त की है. कांग्रेस को 27 और भाजपा को छह सीटें मिली हैं, जबकि एक सीट अन्य के खाते में गई. वहीं भाजपा को संसदीय चुनावों में भी करारी हार मिली है और पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल सकी. बीजू जनता दल को 14, कांग्रेस को 5 और भाकपा को एक सीट मिली है.. ग़ौरतलब है कि राज्य में भाजपा के समर्थन से सत्ता की कुर्सी पर बैठे नवीन पटनायक ने पिछले दिनों भाजपा से नाता तोड़ दिया था. कंधमाल के मुद्दे पर सांप्रदायिक हिंसा और ध्रुवीकरण के तर्कों के आधार पर नवीन भाजपा से अलग हुए थे. भाजपा के लिए यह एक झटका था पर पार्टी को इतने ख़राब प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी जितनी देखने को मिली हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें नायडू, नवीन, नीतीश की अहम भूमिका16 मई, 2009 | चुनाव 2009 चुनाव जीतने के प्रति आश्वस्त नवीन पटनायक05 मई, 2009 | भारत और पड़ोस नवीन पटनायक ने साबित किया बहुमत11 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस सरकार बचाने की कोशिश में बीजेडी08 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस बीजेडी और बीजेपी का गठबंधन टूटा07 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||