कश्मीरः फिर गोलीबारी, एक चरमपंथी की मौत

इमेज स्रोत, AFP

भारत प्रशासित कश्मीर के पुंछ में रविवार को सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच गोलीबारी के बाद, सोमवार सुबह फिर गोलीबारी हुई है और एक चरमपंथी की मौत की ख़बर है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सेना के प्रवक्ता के हवाले से ये जानकारी दी है. फ़िलहाल गोलीबारी जारी है.

श्रीनगर में मौजूद बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर के अनुसार पुंछ स्थित सेना के कैंप के नज़दीक ज़िला प्रशासन की एक इमारत में फिर से गोलीबारी शुरू हो गई.

रविवार को सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच पांच घंटे तक मुठभेड़ चली थी. इसमें चार चरमपंथियों और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी.

एक अन्य घटना में कुपवाड़ा ज़िले के नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन कथित चरमपंथी मारे गए थे. सेना के अनुसार वो नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ कर रहे थे.

इमेज स्रोत, AP

आठ जुलाई को संदिग्ध चरमपंथी बुरहान वानी की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मौत के बाद से कश्मीर घाटी में स्थिति तनावपूर्व है.

लगभग दो महीने से हो रहे प्रदर्शन रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं. घाटी में कर्फ़्यू जारी है.

कश्मीर में पिछले 65 दिनों में अब तक 78 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा दस हज़ार नागरिक घायल हुए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)