कश्मीर में फिर हिंसा, दो युवकों की मौत

इमेज स्रोत, AP

भारत प्रशासित कश्मीर के शोपियां और अनंतनाग ज़िलों में ताज़ा झड़पों में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है.

श्रीनगर से बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर ने बताया कि कश्मीर घाटी के कई इलाक़ों से कर्फ्यू हटा लिए जाने के बावजूद कई जिलों में प्रदर्शन हुए.

सुबह होते ही दक्षिण कश्मीर के शोपियां और अनंतनाग में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और कई घायल हुए.

इस घटना के बाद पूरे इलाक़े में नाकाबंदी और सख्त कर दी गई है.

अलगाववादियों ने ईद के दिन सभी जिलों में भारत विरोधी मार्च की अपील की है.

इसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है. संवेदनशील इलाक़ों में नाकाबंदी और फोन तथा इंटरनेट पर पूरे प्रतिबंध का एलान किया गया है.

इमेज स्रोत, Reuters

शनिवार की घटना को मिलाकर मृतकों की कुल संख्या अब 78 हो गई है. इसके अलावा दस हजार नागरिक घायल हुए हैं.

पुलिस के मुताबिक़ साढ़े पांच हजार पुलिस और सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं.

8 जुलाई को संदिग्ध चरमपंथी बुरहान वानी की सुरक्षाबलों के साथ कथित मुठभेड़ में मौत हो गई थी. इसके बाद पिछले 64 दिनों से घाटी में कर्फ्यू और तनाव जारी है.

इमेज स्रोत, EPA

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर का तीन बार दौरा कर चुके हैं. इसके अलावा उनकी अगुआई में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भी इस हफ्ते श्रीनगर गया और लोगों से मुलाकात की.

प्रतिनिधिमंडल के कुछ नेताओं ने निजी तौर पर वहां अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेंस के नेताओं से मिलने की कोशिश की. लेकिन उन्हें नाकामी ही हाथ लगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)