डिजिटल इंडिया पर 'गोली मारने' का संदेश

डिजिटल इंडिया

इमेज स्रोत, PIB

भारत सरकार के डिजिटल इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक कविता शेयर की गई है जिसके ज़रिए कश्मीर में लोगों पर गोली चलाने की बात कही गई है.

कविता को "राष्ट्रवाद की पराकाष्ठा" कहते हुए पोस्ट किया गया है.

जब इस कविता के बारे में पड़ताल की गई तो पाया गया कि यह कविता <link type="page"><caption> असल में</caption><url href="https://www.facebook.com/abhaykumar.abhay.507/posts/1790663494512081" platform="highweb"/></link> अभय कुमार अभय नाम के एक व्यक्ति ने 28 जुलाई को फ़ेसबुक पर मिशनकश्मीर हैशटैग के साथ पोस्ट की थी.

कविता में कहा गया है:

दरवाजे पे कुंडी मारो, कोई ना बचके जाने पाये,

आर्मी को समझा दो फायरिंग ग़लती से भी रुक ना जाय,

दबा दबा जो फील करें वो जाके बम, गोली गटक ले..

और जिसको नहीं रहना यहॉ पे वो पाकिस्तान में भैस चरायें..

कविता

कविता में आगे लिखा गया है:

बस आज की बात हैं

कल सें नयी शुरूआत हैं

जी भर के ठोक लो भाईयों

ना घरवालें इनकें बाप हैं..

यहॉ पर पर अपना राज हैं

डरनें की क्या बात हैं

ये तो बस शुरूआत हैं..

ये तो बस शुरूआत हैं...

अरें अभी तो गोली शुरू हुई हैं....

अरें अभी तो गोली शुरू हुई हैं....

कविता में यहां पर #missionkasmir हैशटेग का इस्तेमाल किया गया है.

डिजिटल इंडिया पोस्ट

28 जुलाई को ही तारीख़ को इस नाम के फेसबुक पन्ने पर एक और <link type="page"><caption> कविता</caption><url href="https://www.facebook.com/abhaykumar.abhay.507/posts/1790663911178706" platform="highweb"/></link> पोस्ट की गई है जिसमें लिखा गया है -

"सेना को अब आतंकियों की छाती पे चढ़ जाने दो, साथ निभाने वालों पर भी अब गोली बरसाने दो..."

सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या सरकार इस तरह की देशभक्ति का समर्थन कर रही है?

इस पर अभी तक डिजिटल इंडिया या सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)