राहुल के खाट पंचायत में खटिया की लूट

इमेज स्रोत, EPA
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया ज़िले के रूद्रपुर में खाट पंचायत की.
इस आयोजन के बाद पंचायत में आए लोग बैठने के लिए लाई गईं खाटों को लेकर चलते बने.
टीवी चैनलों पर दिखाई जा रही तस्वीरों में लोग खाट लेकर जाते हुए और कुछ लोग खाट के लिए छीनाझपटी करते हुए दिख रहे हैं.
खाट पंचायत में राहुल गांधी ने किसानों की समस्याएं सुनीं और उन्हें संबोधित किया.
खाट पंचायत से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष ने किसान यात्रा की शुरुआत की.
राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने सरकार पर दबाव डालने के लिए 25 सौ किमी लंबी यह यात्रा शुरू की है.
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान वो किसानों के दुख-दर्द और समस्याएं सुनेंगे और किसानों की बातों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाएंगे.

इमेज स्रोत, CONGRESS PARTY
उन्होंने कहा कि आज किसानों की हालत ख़राब है और किसान खेती-बाड़ी के साथ-साथ मज़दूरी करने को मज़बूर हैं.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि आज एक किसान जितना पैसा खेत में डालता है, उतना पैसा उस खेत से निकलता नहीं है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने मज़दूरों के लिए एक तरफ जहाँ 'मनरेगा' जैसी योजना चलाई तो दूसरी ओर किसानों के कर्ज माफ़ किए.

इमेज स्रोत, Reuters
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाती रही है. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार उद्योगपतियों के हज़ारों करोड़ के कर्ज तो माफ़ कर रही है. लेकिन किसानों की ओर ध्यान नहीं दे रही है.
इस अवसर पर राहुल गांधी ने कहा कि देश के किसानों और मज़दूरों का दुख कांग्रेस का दुख है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












