'सिंगापुर में 13 भारतीय ज़ीका से संक्रमित'

इमेज स्रोत, AFP Getty
भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ सिंगापुर में 13 भारतीय ज़ीका वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
सिंगापुर के एक निर्माण स्थल पर क़रीब तीन दर्जन लोग मच्छर से फैलने वाले ज़ीका वायरस से संक्रमित पाए गए थे.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के हवाले से कहा है, ''सिंगापुर में हमारे मिशन के मुताबिक़ सिंगापुर में 13 भारतीय ज़ीका वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं.''
अमरीका के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि ज़ीका वायरस से किसी भी गर्भवती महिला के संक्रमित होने से माइक्रोसिफेली हो सकता है. इसमें छोटे सिर वाले बच्चे पैदा होते हैं. इन बच्चों में विकास से जुड़ी कई समस्याएं होती हैं.

इमेज स्रोत, EPA
वहीं मलेशिया ने एक महिला के ज़ीका वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है. यह मलेशिया में ज़ीका का पहला मामला है. पीड़ित महिला सिंगापुर से लौटी है.
सिंगापुर में फैले ज़ीका संक्रमण को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया, ताइवान और दक्षिण कोरिया ने गर्भवती महिलाओं को सिंगापुर की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








