पाक चरमपंथियों पर और दबाव बनाए: कैरी

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कहा है कि पाकिस्तान को चरमपंथियों की पनाहगाहों को ध्वस्त करने के लिए और दबाव बनाने की ज़रूरत है.
अमरीकी विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान भी आतंकवाद से बुरी तरह से प्रभावित है. वहां अब तक 50 हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.
अमरीकी विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देशों (भारत-पाकिस्तान) में संवाद होना चाहिए.

इमेज स्रोत, AP
जॉन कैरी बुधवार को दिल्ली में आईआईटी के छात्रों को संबोधित कर रहे थे.
कैरी ने कहा- "जेल का डर दिखाए बिना, हमें अपने नागरिकों के प्रदर्शन करने के अधिकार का सम्मान करना होगा, फिर वो किसी भी धर्म या संप्रदाय के हों."
- 'क्या आप बोट से आए?'

इमेज स्रोत, AFP
बुधवार सुबह हुई ज़ोरदार बारिश और उसके बाद दिल्ली में लगे जाम की वजह से जॉन कैरी को कई धार्मिक स्थलों पर जाने की अपनी योजना रद्द करनी पड़ी. इसकी सूचना अमरीकी दूतावास ने ट्वीट करके दी.
आईआईटी जाने के दौरान कैरी को भी जाम का सामना करना पड़ा. जब वो निर्धारित समय से एक घंटा बाद आईआईटी पहुंचे तो उन्होंने छात्रों से पूछा- 'क्या आप यहां नाव से आए हैं.'
बिना औपचारिक शिक्षा के 17 साल की एक भारतीय लड़की के एमआईटी के प्रोग्रामिंग कोर्स में दाखिला पाने पर कैरी ने भारत के कंप्यूटर प्रोग्राम की तारीफ की.
उन्होंने मज़ाक करते हुए कहा कि जिन लोगों को यहां नकार दिया गया है, उन्हें एमआईटी और अन्य जगहों पर दाखिला मिल रहा है.

इमेज स्रोत, Reuters
उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया में एक स्थापित शक्ति है.
कैरी ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत संबंध स्थापित किए हैं, जो कि समान उद्देश्यों और नज़रिए पर आधारित हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












