संयुक्त राष्ट्र में आएगा सीरिया में अमन पर प्रस्ताव

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका और रूस ने कहा है कि दुनिया के ताक़तवर देश न्यूयॉर्क में 18 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र में सीरिया की शांति प्रक्रिया से जुड़ा एक प्रस्ताव लाएंगे.
मॉस्को में अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने सीरिया की शांति प्रक्रिया पर बातचीत के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरॉफ़ से मुलाक़ात की.
जॉन केरी ने कहा कि चरमपंथी संगठनों पर दोनों देशों के बीच कुछ मामलों में सहमति बनी है.
सर्गेई लावरॉफ़ ने कहा कि विवादित मसलों पर अमरीका और रूस बातचीत जारी रखेंगे.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भी कहा है कि दोनों देश मिलकर सबसे गंभीर संकटों के हल पर विचार कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
सीरिया में 2014 से अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन ने चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ हमले शुरू किए हैं.
रूस ने हाल ही में सीरिया में हवाई हमले शुरू किए हैं.
पश्चिमी देशों का कहना है कि रूस राष्ट्रपति बशर अल-असद के विरोधियों को निशाना बना रहा है.
अमरीका शांति प्रक्रिया आगे बढ़ाने से पहले बशर अल-असद को सत्ता से हटाना चाहता है, वहीं रूस का कहना है कि असद के भविष्य का फ़ैसला करने का हक़ सीरियाई जनता को है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












