सऊदी शाह सलमान से मिले जॉन केरी

इमेज स्रोत, EPA
अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने सऊदी शाह सलमान से मुलाक़ात की है.
दोनों देशों ने सीरिया के उदारवादी विपक्षी समूहों के लिए सहायता बढ़ाने का भरोसा दिया.
सीरिया में चल रहे युद्ध के राजनीतिक समाधान की कोशिशें जारी रखने पर भी सहमति बनी.
इससे पहले रूस ने कहा है कि वह इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ लड़ाई में अमरीका समर्थित फ्री सीरियन आर्मी (एफ़एसए) के लड़ाकों की मदद करने के लिए तैयार है.

इमेज स्रोत, Reuters
हाल के हफ़्तों में एफ़एसए रूसी हवाई हमलों के निशाने पर रही है.
रूस सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद का अहम सहयोगी है और उनके समर्थन में सीरिया में हवाई हमले कर रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








