बाढ़ से बेहाल उत्तर भारत की तस्वीरें

पटना में बाढ़

इमेज स्रोत, PTI

उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और बिहार के कई इलाक़ों में लोग बाढ़ से परेशान हैं. ये तस्वीर पटना से है जहां एक घर की छत पर फंसे लोग बचाए जाने का इंतज़ार कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के 15 ज़िले बाढ़ से प्रभावित हैं.

वाराणासी

इमेज स्रोत, Bimal Yadav

ये तस्वीर वाराणसी से हैं जहां गंगा का पानी कई इलाक़ों में भर गया है और बाढ़ का ख़तरा पैदा हो गया है.

इलाहाबाद

इमेज स्रोत, Reuters

इलाहाबाद में ये बच्चे बिजली के खंभों पर चढ़ने की कोशश में हैं. इलाहाबाद के कई इलाक़ों में पानी घुस आया है.

इलाहाबाद

इमेज स्रोत, Reuters

इलाहाबाद की ही इस तस्वीर में ये महिला पानी में घिरे अपने घर से झांक रही है.

ये तस्वीर इलाहाबाद में दो दिन पहले ली गई. शहर के कई इलाक़ों में पानी भर गया है.

उत्तर प्रदेश में गंगा, यमुना, शारदा और घाघरा का जल स्तर बढ़ने की वजह से महोबा, बांदा, चित्रकूट, वाराणसी, इलाहाबाद, बलिया और गाज़ीपुर के कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गई है.

इलाहाबाद

इमेज स्रोत, AFP

उत्तर प्रदेश-बिहार की सीमा से लगे क्षेत्रों में कर्मनाशा नदी में बाढ़ के हालात हैं.

मध्य प्रदेश में नर्मदा, केन और चंबल नदियों में पानी का स्तर बढ़ गया है. सतना और रीवा समेत छह जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)