राजस्थान: आधा दर्जन से ज़्यादा ज़िलों में बाढ़

इमेज स्रोत, PUSHPENDRA SINGH
- Author, आभा शर्मा
- पदनाम, जयपुर से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
राजस्थान के पाली, सिरोही, जालौर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात हैं.
सेना और एनडीआरएफ़ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है.
जोधपुर शहर में भी मंगलवार को भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
जयपुर स्थित आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों के मुताबिक़ बीते 24 घंटों में पाली सहित छह ज़िलों में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है. ज़िले की सात तहसीलों के गाँव डूबे हुए हैं. प्रशासन मौक़े पर मौज़ूद है और राहत और बचाव कार्य जारी हैं.
राज्य सरकार के तीन मंत्री किरण महेश्वरी, अनीता भडेल और सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी भीलवाड़ा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हैं.
बाड़मेर के एक गाँव में स्कूल जा रहे छह बच्चों के तलाई में डूबने से मरने की ख़बर हैं. वहीं बारां में फिसलकर पानी में बहे मोटरसाइकिल सवार को बचा लिया गया. डूंगरपुर में भी दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

इमेज स्रोत, PUSHPENDRA SINGH
आपदा प्रबंधन के अधिकारी विजेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि बचाव कार्य के दौरान किसी की मौत की कोई ख़बर नहीं है.
सेना के जनसंपर्क अधिकारी मनीष ओझा ने बताया कि मंगलवार को पाली और चित्तौड़गढ़ में सेना की एक एक टुकड़ी को बाढ़ राहत में मदद के लिए भेजा गया.
इसके पहले चित्तौड़गढ़ के सिंगोली गाँव में दो घरों की छतों पर फंसे सात लोगों को सुरक्षित निकाला गया. बेहद ख़राब मौसम और लगातार बारिश के बीच बचाव काम काफ़ी मुश्किल हुई.

इमेज स्रोत, PUSHPENDRA SINGH
इसके अलावा सिरोही, जालौर, बाड़मेर, अजमेर, उदयपुर में भी भारी बारिश हुई. भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में के बहुत से इलाक़े अभी भी डूबे हुए हैं.
आपातकालीन स्थितियों को देखते हुए भारतीय वायुसेना को हेलिकॉप्टर सेवाओं के लिए अलर्ट किया गया है.

इमेज स्रोत, DEFENCE PRO
बाढ़ कक्ष के निदेशक संजय अग्रवाल ने बीबीसी को बताया कि प्रदेश के 281 प्रमुख बांधों में से 77 बड़े और 148 छोटे बांध लबालब हो गए हैं. अन्य बांधों में पानी का आना जारी है लेकिन कहीं भी पानी ख़तरे के निशान के ऊपर नहीं है. टोंक का बीसलपुर और भीलवाड़ा के मेजा बांध भी क़रीब-क़रीब पूरे भर गए हैं.

इमेज स्रोत, DEFENCE PRO
बचाव कार्यों में सेना के साथ साथ एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़ और आरएसी की टीमें भी मदद कर रही हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












