साक्षी पहलवान की कुछ ख़ास तस्वीरें

इमेज स्रोत, sakshi.malik.fb.page
साक्षी मलिक चौथी ऐसी महिला हैं जिन्होंने किसी ओलंपिक में मेडल जीता है.
साक्षी ने अपने दादा से प्रभावित होकर पहलवानी में कदम रखा...जब वो अपने दादा के साथ रहती थी तो गांव वाले उन्हें- 'पहलवान जी, राम राम..' करके संबोधित करते थे. साक्षी के पिता बताते हैं कि 7 साल की बच्ची ने सोच लिया था कि वो पहलवान बनेगी.

इमेज स्रोत, Getty
हरियाणा के रोहतक से शुरू हुए सफ़र के दौरान साक्षी ने इतिहास रचा है.

इमेज स्रोत, Reuters
साक्षी की पहलवानी की कोचिंग रोहतक के छोटू राम स्टेडियम में हुई है.

इमेज स्रोत, Reuters
साक्षी ने महिलाओं की फ्रीस्टाइल कुश्ती के 58 किलोग्राम भार वर्ग में भारत के लिए पदक जीता.

इमेज स्रोत, Getty
साक्षी ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं.

इमेज स्रोत, Getty
रोहतक की इस पहलवान ने 2015 में एशियन चैंपियनशिप में कांस्य जीता था.

इमेज स्रोत, Reuters
उन्होंने इंस्ताबुल में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को हराकर रियो ओलंपिक का टिकट हासिल किया था.

इमेज स्रोत, EPA
साक्षी हरियाणा से हैं. हरियाणा उन राज्यों में है जहां पुरुषों के मुक़ाबले में महिलाओं की संख्या कम है.

इमेज स्रोत, Getty
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












