भाजपा का सेवक बनने से पहले क्या कहते थे स्वामी?

इमेज स्रोत, PTI
कभी बहुजन समाज पार्टी के दमदार नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है.
दिलचस्प ये है कि बहुजन समाज पार्टी के नेता के तौर पर वे इसी भारतीय जनता पार्टी के बारे में क्या राय रखते थे...कई साल पहले नहीं, सिर्फ़ छह महीने पहले...
उन्होंने फरवरी, 2016 में बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव से बातचीत में कहा था, “आज के दिन के मुसलमानों के लिए जितना बड़ा ख़तरा भारतीय जनता पार्टी है, उतना ही बड़ा ख़तरा समाजवादी पार्टी है.”
उन्होंने इस बातचीत में ये भी कहा था कि समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों से मुस्लिम मतदाता ठगे हुए महसूस कर रहे हैं.
फरवरी 2016 में स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा था, “उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने के बाद और लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में 740 दंगे हुए थे, जिसमें 217 बड़े दंगे थे."
उन्होंने आगे बताया- "मुज्जफ़्फ़रनगर तो सालों साल जलता रहा. शामली, मुज्जफ़्फरनगर और सहारनपुर में बड़े हादसे हुए. टांडा ही नहीं पूरा फ़ैजाबाद जला. अंबेडकर नगर, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, मथुरा में दंगे के बाद दंगे हुए. इसमें समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की मिलीभगत की बू मुस्लिम लोगों तक पहुंच चुकी है.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








