मौर्य ने बसपा छोड़ी, मायावती का पलटवार

इमेज स्रोत, AFP REUTERS

बहुजन समाज पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी छोड़ दी है.

मौर्य ने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस में यह घोषणा की और बसपा सुप्रीमो मायवती पर गंभीर आरोप लगाए. जिसका पार्टी सुप्रीमो मायावती ने करारा जवाब दिया है.

मौर्य का कहना था, ''मायावती अगले विधानसभा चुनावों के लिए टिकटों की नीलामी कर रही थीं.''

मौर्य ने यह भी कहा कि आंबेडकर के विचारों का पार्टी में कोई सम्मान नहीं किया जा रहा है और इसलिए वो पार्टी छोड़ रहे हैं.

मायावती ने भी एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य कई बार पार्टी लाइन से इतर बयानबाज़ी करते रहे हैं और इससे पहले भी उन्होंने कई बार अपने रिश्तेदारों के लिए टिकट मांगा था.

मायावती का कहना था, ''2014 में मौर्य ने अपनी बेटी को टिकट दिलवाया. इस बार भी उन्होंने 2017 में अपनी बेटी और खुद के लिए टिकट मांगा था.''

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रायड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. बीबीसी के <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पेज पर आएं.)