सऊदी शाह का भारतीय कामगारों के मामले में हस्तक्षेप

इमेज स्रोत, EPA

सऊदी अरब के शाह ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि जेद्दा और दूसरे शहरों में फंसे भारतीय कामगारों के मामले दो दिनों के अंदर सुलझाएं.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्य सभा में बयान दिया है कि सऊदी अरब के शाह सलमान ने अधिकारियों से मामले को दो दिनों के अंदर सुलझाने का हुक्म दिया है और का है कि वो वहां फंसे हुए भारतीयों को वापस भेजने का ख़र्च उठाएंगे.

फ़िलहाल लगभग 10,000 भारतीय सऊदी अरब के अलग-अलग शहरों में फंसे हैं.

तेल की क़ीमतें अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में गिरने के बाद सऊदी अरब और पास के दूसरे अरब देशों को भारी आर्थिक नुक़सान उठाना पड़ रहा है.

जिसकी वजह से विकास और निर्माण का काम रूक गया है और हजा़रों लोगों को कंपनियों ने काम से अलग कर दिया है.

बीबीसी से बात करते हुए वहां फंसे कई भारतीयों ने शिकायत की थी कि उन्हों 10-10 दिन से खाना नहीं नसीब हो रहा है.

इमेज स्रोत, Noor Rahman Sheikh

इसके बाद भारतीय सरकार ने मामले को सऊदी अधिकारियों के साथ उठाया था.

भारत ने विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह को भी वहां भेजा है ताकि वो सीधे तौर पर अधिकारियों और सऊदी राजनियकों से मिलकर भारतीय कामगारों के मसले का हल निकालें.

वीके सिंह ने अपने फ़ेसबुक संदेश में लिखा है कि बातचीत से बड़ी से बड़ी समस्या हल हो सकती है.

उन्होंने कहा कि सऊदी हुकूमत की मदद के बाद वहां मौजूद भारतीयों में नई उम्मीदें जगी हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)