जीएसटी पर सरकार को कांग्रेस का समर्थन?

इमेज स्रोत, AFP
बुधवार को सभी की निगाहें राज्यसभा पर टिकी हैं जहां गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स बिल यानी जाएसटी बिल पेश हो रहा है.
<link type="page"><caption> ‘बिज़नेस स्टैंडर्ड’</caption><url href="http://epaper.business-standard.com/bsepaper/login.php" platform="highweb"/></link> में छपी इस ख़बर के अनुसार माना जा रहा है कि कांग्रेस इस बिल का समर्थन कर सकती है.
इस बिल की नींव 16 साल पहले अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने रखी थी.
लगभग सभी अख़बारों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बनारस रैली की ख़बर है. वहां उनकी तबीयत बिगड़ जाने के कारण उन्हें हवाई एबुंलेंस के ज़रिए दिल्ली लाया गया.

इमेज स्रोत, Reuters
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीला दीक्षित से फोन कर उनका हाल चाल जाना.
इस ख़बर को <link type="page"><caption> 'द इंडियन एक्सप्रेस'</caption><url href="http://epaper.indianexpress.com/894777/Indian-Express/3-August-2016#page/1" platform="highweb"/></link>, <link type="page"><caption> 'द हिन्दुस्तान टाइम्स'</caption><url href="http://paper.hindustantimes.com/epaper/viewer.aspx" platform="highweb"/></link> ने प्रमुखता से छापा है.
अंग्रेज़ी के अख़बार <link type="page"><caption> ‘द हिंदुस्तान टाइम्स’</caption><url href="http://paper.hindustantimes.com/epaper/viewer.aspx" platform="highweb"/></link> ने पहले पन्ने पर ज़िक्र किया है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के छुट्टी पर जाने का.
अख़बार के अनुसार केजरीवाल 10 दिन की छुट्टी लेकर उत्तराखंड के एक गांव पहुंचे हैं. वहां वे एक विपासना केंद्र में मेडिटेशन का कोर्स करेंगे और इस दौरान टीवी, मोबाइल फ़ोन, अख़बार और पेजर से दूर रहेंगे.

इमेज स्रोत, S K PATI
अख़बार में छपी एक अन्य ख़बर के अनुसार लोकसभा में ट्रांसजेंडर यानी <link type="page"><caption> किन्नर समुदाय</caption><url href="http://paper.hindustantimes.com/epaper/viewer.aspx" platform="highweb"/></link> के लिए अलग पहचान और उनका उत्पीड़न करने वालों के लिए सज़ा के प्रावधान संबंधी विधेयक पेश किया है.
यह विधेयक इस समुदाय को अपनी खुद की लैंगिक पहचान का अधिकार देने की कोशिश है.
अंग्रेज़ी के अख़बार <link type="page"><caption> ‘द पायोनियर’</caption><url href="file://fin03mf1001/UserData$/DashM01/Downloads/epaper-DelhiEnglish-Edition_03-08-2016.pdf" platform="highweb"/></link> में छपी एक ख़बर के अनुसार उद्योग मंडल एसोचैम ने कहा है कि दिल्ली में सब्ज़ियों के होलसेल दाम 40 फीसदी तक बढ़ गए हैं जिसका असर ग्राहक पर पड़ रहा है.

इमेज स्रोत, Ajay Maken Twitter
अख़बार में छपी एक अन्य ख़बर के अनुसार कांग्रेस ने दिल्ली में सड़कों पर गड्ढ़ों को लेकर पीड्ब्ल्यूडी पर अवहेलना का आरोप लगाया है और दिल्ली सरकार का विरोध करने के लिए एक <link type="page"><caption> नई मुहिम</caption><url href="file://fin03mf1001/UserData$/DashM01/Downloads/epaper-DelhiEnglish-Edition_03-08-2016.pdf" platform="highweb"/></link> की शुरूआत की है.
‘जागो या भागो’ नाम की इस मुहिम के तहत दिल्ली में सड़कों पर कई स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शार्क मछली और मगरमच्छ के पानी में डूबे हुए पुतले लगाए.
अख़बार <link type="page"><caption> ‘द इंडियन एक्सप्रेस’</caption><url href="http://epaper.indianexpress.com/894777/Indian-Express/3-August-2016#page/1" platform="highweb"/></link> में छपी एक अन्य खबर के अनुसार भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में राज्य के शिक्षा मंत्री नईम अख्तर के घर सोमवार रात बाइक पर सवार कुछ लोगों ने दो पेट्रोल बम फेंके.
स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों बम घर के परिसर में फटे और इससे घर की खिड़कियों को नुकसान पहुंचा. शिक्षा मंत्री और उनके परिवार के सदस्य इस दौरान घर पर नहीं थे.

<link type="page"><caption> ‘दैनिक भास्कर’</caption><url href="http://epaper.bhaskar.com/new-delhi/194/03082016/cph/1/" platform="highweb"/></link> में छपी एक ख़बर के अऩुसार समाजवादी पार्टी के नेता आज़म ख़ान ने कहा है कि बुलंदशहर सामूहिक बलात्कार मामला राजनीतिक साजिश थी.
उन्होंने कहा कि चुनाव करीब हैं और बेचैन विपक्षी दल सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसी हरकत कर सकता है. उनके इस बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आखिलेश यादव ने नाराज़गी जताई है.

इमेज स्रोत, AFP
<link type="page"><caption> ‘द स्टेट्समैन’</caption><url href="http://epaper.thestatesman.com/894652/Statesman-Delhi/03-08-2016#page/13/2" platform="highweb"/></link> ने पाकिस्तान की कुछ मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए छापा है कि पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ के पास सेना की हाउसिंग योजनाओं के तहत, अनुमान से कहीं अधिक संपत्ति है.
अख़बार <link type="page"><caption> ‘एशियन एज’</caption><url href="http://onlineepaper.asianage.com/articledetailpage.aspx?id=6013546" platform="highweb"/></link> में छपी एक ख़बर के अनुसार तुर्की ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे पर वो पाकिस्तान के पक्ष का समर्थन करेगी. तुर्की ने पाकिस्तान से गुज़ारिश की है कि वो फतेउल्लाह गुलेन द्वारा चलाए जा रहे पाक-तुर्क स्कूलों के नेटवर्क पर प्रतिबंध लगाए.
<link type="page"><caption> ‘अमर उजाला’</caption><url href="http://epaper.amarujala.com/dl/20160803/13.html?format=img" platform="highweb"/></link> में छपी एक ख़बर के अनुसार कंपनियां अगर ग्राहकों को खराब-घटिया सामान बेचती हैं, परेशान करती हैं, तो अब उन्हें यह महंगा पड़ सकता है.
ऐसे मामलों का निपटारा 3 महीनों में होगा और इसके लिए सरकार उपभोक्ता संरक्षण कानून में बदलाव करने जा रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












