'कोई नेता इतना बेशर्म कैसे हो सकता है'

आज़म ख़ान

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री आज़म ख़ान ने बुलंदशहर के नज़दीक हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के पीछे 'राजनीतिक साज़िश' होने का अंदेशा जताया है.

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ट्विटर पर तरुण गुप्ता नाम के यूज़र ने लिखा है, ''ऐन मौक़े पर 100 नंबर पर कॉल नहीं मिलती, पुलिस नहीं पहुंच पाती. पहले क़ानून व्यवस्था सुधारो. ऐसे बेतुके बयान देने से पहले सोच लो.''

अखिलेश यादव

इमेज स्रोत, pti

ओपी सिंह नामक एक अन्य यूज़र ने लिखा है, ''कोई नेता इतना बेशर्म कैसे हो सकता है, यदि अखिलेश के मन में महिलाओं के प्रति ज़रा भी सम्मान है तो उन्हें आज़म ख़ान को पार्टी से फ़ौरन निकाल देना चाहिए.''

मुलायम सिंह यादव

इमेज स्रोत, AP

इसी तरह ललित शर्मा नामक यूज़र ने ट्विटर पर लिखा है, ''सपा नेतृत्व में संवेदनशीलता की घोर कमी है, पहले मुलायम भी 'लड़कों से गलती हो जाती है' कह चुके हैं.''

एक अन्य यूज़र अजेंद्र राजन ने लिखा है, ''राजनीति का ऐसा चढ़ा है सुरूर कि अब हर इंसान बस प्यादा ही दिखता है.''

राज परमार ने लिखा है, ''यूं तो गिरने की कोई सीमा नहीं, लेकिन इसके लिए भी होड़ विचलित करती है! गिरने वालो! आप जीते...हम हारे.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)