बुलंदशहर गैंगरेप: तीन अभियुक्त गिरफ़्तार

अखिलेश सिंह यादव

इमेज स्रोत, pti

इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने राज्य के मुख्य सचिव को जांच प्रक्रिया मॉनिटर करने के निर्देश दिए
    • Author, समीरात्मज मिश्र
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले में एक मां और बेटी के साथ कथित सामूहिक बलात्कार मामले में गिरफ़्तार तीन अभियुक्तों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक ने बीबीसी को बताया कि कुछ लोगों हिरासत में लेकर पीड़ितों के सामने शिनाख़्त परेड कराई गई थी.

इनमें से तीन लोगों को पीड़ितों ने पहचान लिया जिसके बाद उन्हें गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.

हालांकि हिरासत में लिए गए तीन और अभियुक्तों से पुलिस अब भी पूछताछ कर रही है. पीड़ितों का कहना है कि इस घटना को क़रीब 15 लोगों ने अंजाम दिया था.

इस बीच अनीस अंसारी को बुलंदशहर का नया एसपी नियुक्त किया गया है.

बलात्कार की इस घटना के बाद बुलंदशहर के एसएसपी वैभव कृष्ण सहित मामले की जांच से संबंधित सभी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था.

मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को जांच प्रक्रिया को सीधे मॉनिटर करने को कहा है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दफ़्तर से ट्वीट

इमेज स्रोत, Other

पुलिस के मुताबिक़ शुक्रवार रात नोएडा से शाहजहांपुर जा रहे एक परिवार की कार रोककर कुछ लोगों ने पहले लूटपाट की और फिर मां-बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार

किया.

ये घटना शुक्रवार देर रात को बुलंदशहर ज़िले में दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे पर हुई. जिस हाइवे पर यह घटना हुई वो दिल्ली को कानपुर से जोड़ता है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)