उत्तराखंड के पूर्व मंत्री के ख़िलाफ़ रेप केस

हरक सिंह रावत

इमेज स्रोत, Harak Singh Rawat FB

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हरक सिंह रावत के ख़िलाफ़ दिल्ली में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के मुताबिक़ असम की एक महिला ने हरक सिंह रावत के ख़िलाफ़ बलात्कार की शिकायत की है जिस पर सफ़दरजंग एन्कलेव पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

हरक सिंह रावत उत्तराखंड में मुख्यमंत्री हरीश रावत की सरकार के ख़िलाफ़ विद्रोह करने वाले विधायकों में अग्रणी नेता था.

बाद में उनकी विधानसभा की सदस्यता विधानसभा अध्यक्ष ने ख़ारिज कर दी थी.

अदालत से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिल पाई थी.

हरक सिंह रावत के ख़िलाफ़ 2003 में भी एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)