'ईद मनाने वाले स्कूल पर लाखों का जुर्माना'

भारतीय वायु सेना का एन-32 विमान शुक्रवार से लापता है

इमेज स्रोत, INDIAN AIR FORCE

इमेज कैप्शन, भारतीय वायु सेना का एन-32 विमान शुक्रवार से लापता है

रविवार को दिल्ली से छपे अख़बारों में भारतीय वायुसेना के लापता विमान, काबुल में अगवा हुई भारतीय ज्यूडिथ डीसूज़ा की वापसी और ज़ाकिर नाइक से जुड़े एक व्यक्ति के आईएस के कथित संबंधों की चर्चा है.

इसके अलावा जिन ख़बरों को प्रमुखता दी गई है, उनमें हैं- भारत ने चीन के तीन पत्रकारों का वीज़ा बढ़ाने से इनकार किया और गुड़गांव के एक स्कूल को पंचायत का अजीबो-ग़रीब फ़रमान.

<link type="page"><caption> हिंदुस्तान टाइम्स </caption><url href="http://paper.hindustantimes.com/epaper/viewer.aspx" platform="highweb"/></link>ने लिखा है कि गुड़गांव के तौरू में पंचायत ने एक स्कूल पर ईद का समारोह आयोजित करने के लिए 5.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

मेवात ज़िले के ग्रीन डेल्स पब्लिक स्कूल को पंचायत ने मुस्लिम छात्रों और शिक्षकों को बाहर निकाल देने का आदेश दिया है.

पंचायत ने स्कूल को छात्राओं के स्कर्ट पहनने पर रोक लगाने और सलवार कमीज़ पहनने का नियम बनाने को कहा है.

स्कूल की मैनेजर हेमा शर्मा ने अख़बार को बताया कि पंचायत के फ़रमान के बाद स्कूल की अकेली मुस्लिम शिक्षिका नौकरी छोड़कर दिल्ली में रहने पर मजबूर हुई हैं.

चीनी

इमेज स्रोत, AFP

<link type="page"><caption> हिंदुस्तान टाइम्स </caption><url href="http://www.hindustantimes.com/india-news/india-expels-three-chinese-state-media-journalists-amid-strained-bilateral-ties/story-zinnHMN9wr8BluNvRJFnPI.html" platform="highweb"/></link>की मुख्य ख़बर है कि भारत ने तीन चीनी पत्रकारों को 31 जुलाई तक देश से बाहर जाने का आदेश दिया है.

चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ के तीनों पत्रकारों का वीज़ा बढ़ाने से इनकार कर दिया गया.

अख़बार लिखता है कि पहले से ही भारत चीन के रिश्ते में खींचतान चल रही थी जो भारत के इस क़दम से बढ़ सकती है.

सुनील गावस्कर

इमेज स्रोत, AFP

<link type="page"><caption> इंडियन एक्सप्रेस</caption><url href="http://indianexpress.com/article/sports/cricket/lost-at-dd-sunil-gavaskars-10000-feat-historic-tied-test-between-india-and-australia-2932102/" platform="highweb"/></link> ने लिखा है कि दूरदर्शन के पास भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सुनहरे पलों का फुटेज नहीं है.

इंडियन एक्सेप्रेस ने दूरदर्शन से ऑस्ट्रेलिया में टाई हुए टेस्ट मैच, अहमदाबाद में 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ़ सुनील गावस्कर के 10 हज़ार रनों का आंकड़ा पार करने वाला फ़ुटेज और 1988 में इंग्लैंड के बाहर खेले गए पहले वर्ल्ड कप का फुटेज मांगा तो जवाब मिला कि ये उपलब्ध नहीं है.

ये जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी थी. दूरदर्शन उस दौर में भारत में अकेला टीवी प्रसारण चैनल था.

डॉ ज़ाकिर नाइक

इमेज स्रोत, Facebook Zakir Naik

<link type="page"><caption> टाइम्स ऑफ़ इंडिया </caption><url href="http://timesofindia.indiatimes.com/india/Arrested-duo-converted-800-To-Islam/articleshow/53359300.cms" platform="highweb"/></link>ने लिखा है कि विवादित इस्लामिक उपदेशक डॉ ज़ाकिर नाइक के लिए काम करने वाले एक व्यक्ति के कथित तौर पर आईएस से जुड़े होने और धर्मपरिवर्तन करने के मामले में गिरफ़्तार किया गया है.

केरल पुलिस और महाराष्ट्र एटीएस ने 53 साल के रिज़वान को कल्याण से गिरफ़्तार किया है.

ज्यूडिथ डी सूज़ा

इमेज स्रोत, Judith DSouza FB Page

<link type="page"><caption> द हिंदू </caption><url href="https://epaper.thehindu.com/index.php?rt=login/loginAction" platform="highweb"/></link>अख़बार ने लिखा है कि पिछले महीने अफ़ग़ानिस्तान में अगवा हुई भारतीय सहायता कर्मी ज्यूडिथ डीसूज़ा को शुक्रवार को रिहा कर दिया गया और शनिवार को वो वापस भारत लौट आईं.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि ज्यूडिथ का 43 दिन का कष्ट ख़त्म हुआ.

भारतीय वायुसेना का विमान जो बंगाल की खाड़ी में शुक्रवार सुबह से लापता है उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

<link type="page"><caption> इंडियन एक्सप्रेस </caption><url href="http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/iaf-an-32plane-missing-search-operations-updates-2930845/" platform="highweb"/></link>ने लिखा है कि हरियाणा के भिवानी, केरल के कोझीकोड, ओडीशा के गंजम और जाजपुर ज़िले से लेकर महाराष्ट्र के पुणे तक विमान में सवार लोगों के लिए प्रार्थनाएं हो रही हैं.

विमान में 29 लोग सवार हैं, चेन्नई से पोर्टब्लेयर जा रहे विमान के लापता होने के बाद से सर्च ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना, नौसेना और कोस्टगार्ड के कई जहाज़ और विमान लगाए गए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)