'पाक भारत को अस्थिर करने, घुसपैठ बढ़ाने की कोशिश में'

इमेज स्रोत, AFP
भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर भारत को अस्थिर करने और यहां आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया है.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में कश्मीर के मुद्दे पर भाषण दे रहे थे.
उन्होंने कहा, "भारत में आतंकवादी मारा जाता है और पाकिस्तान ब्लैक डे मनाता है. पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामले में दख़ल देने का क्या हक़ है?"
उन्होंने कहा, "भारत के पड़ोसी की बुरी नज़र कश्मीर पर लग गई है. लेकिन भारत कश्मीर के गौरव को फिर से बहाल करेगा.

इमेज स्रोत, Reuters
उन्होंने कहा कि मज़हब के आधार पर देश के विभाजन के बाद लगा था कि अब सब ठीक से रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
राजनाथ सिंह ने कहा, "भारत में यदि आतंकवाद है तो वो पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद है. पाकिस्तान अपने मजहब के लोगों को भी एक नहीं रख पाया. दो टुकड़े हो गए. आज अपने हालात को सुधारने की बजाए भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है."
उन्होंने कहा कि भारत में रहनेवाले 'मुस्लिम भाइयों की चिंता पाकिस्तान को करने की ज़रूरत नहीं' है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि सिर्फ कश्मीर ही नहीं छत्तीसगढ़ में भी सुरक्षा बलों के मारे जाने पर कुछ लोग जश्न मनाते हैं और न्यायालय से दोषी ठहराए जाने के बाद मौत की सज़ा दिए जाने पर कुछ लोग उसे न्यायिक हत्या कहते हैं.
गृह मंत्री ने कहा कि कश्मीर के हालात अकेले सरकार नहीं सुधार सकती. सभी दलों को मिलकर काम करना होगा.

इमेज स्रोत, EPA
बुरहान वानी की पृष्ठभूमि बताते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वो कुख्यात चरमपंथी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा था जो भारत में आतंक को बढ़ावा देता है.
राजनाथ सिंह के मुताबिक, "बुरहान वानी पर कई गंभीर आरोप थे. 15 तरह के एफआईआर दर्ज हैं. वो नई पीढ़ी को नई तकनीक की मदद से ग़लत दिशा में प्रेरित कर रहा था."
उन्होंने संसद को बताया कि पाकिस्तानी चरमपंथी हाफिज सईद ने कुछ दिन पहले ही बुरहान वानी से बात की थी.
उनके मुताबिक कश्मीर में हाल में हुई हिंसा में 38 नागरिकों की मौत हुई है. 2180 लोग घायल हुए हैं और सुरक्षा बलों का एक जवान एक मारा गया, 1739 जवान जख्मी हुए हैं.

राजनाथ सिंह ने कहा कि इतने लोगों के घायल होने के बावजूद जितनी एहतियात बरती जानी चाहिए थी बरती गई है.
पैलेट गन से बड़ी संख्या में लोगों के ज़ख्मी होने के बारे में राजनाथ सिंह ने कहा कि वो विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाएंगे जो सुझाएगी कि पैलेट गन का विकल्प क्या हो सकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो.
राज्य के ताज़ा हालात के बारे में गृह मंत्री ने बताया कि कर्फ्यू में ढील दी जा रही है.
उन्होंने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के हवाले से बताया कि प्रेस पर सरकार की तरफ़ से कोई प्रतिबंध नहीं लगा था. इंटरनेट पर थोड़ा प्रतिबंध लगा था जिसे अब समाप्त कर दिया गया है.
आखिर में राजनाथ सिंह ने कहा कि अफ़वाहें फैलाकर नौजवानों को बरगलाया जा रहा है और सभी राजनीतिक दलों के सहयोग से वहां के हालात सामान्य करने के प्रयास किए जाएंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












