नेताओं ने दलित परिवारों के चक्कर काटने शुरू किए

इमेज स्रोत, PRASHANT DAYAL
- Author, प्रशांत दयाल
- पदनाम, अहमदाबाद से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
गुजरात के वेरावल में जानवर की खाल उतार रहे दलितों की पिटाई के मामले में राजनीति गहमागहमी है.
नेता ऊना में घटनास्थल पर जा रहे हैं और पीड़ित परिवारों को मिल रहे हैं.
लेकिन दलित समुदाय में गुस्सा कम नहीं हुआ है और कुल 20 लोगों ने ख़ुदकुशी करने की कोशिश है.
लोकसभा और राजसभा में ये मसला उठा है. मुख्यमंत्री आनंदी बेन बुधवार को पीड़ित परिवारों से मिली थीं.
ऊना जाने की होड़ में लगे नेताओं में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, आप के संयोजक केज़रीवाल और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल हैं.
बुधवार की रात राजकोट के धोराजी में तीन और युवकों ने आत्महत्या की कोशिश की. आत्महत्या की कोशिश करने वाले 20 लोगों में से एक की मौत हो चुकी है.

इमेज स्रोत, Ankur Jain
पुलिस बड़ी तादाद में सुरक्षा के बंदोबस्त में लगी हुई है.
सुबह राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता प्रफुल्ल पटेल के बाद दोपहर में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी ऊना पहुंचे. उनके जाने की खबर मिलने के बाद गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता भी ऊना पहुंच रहे हैं.

इमेज स्रोत, PIB
दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविंद केज़रीवाल भी हालात का जायजा लेने और पीड़ितों के परिजनों से मिलने पहुंचने वाले हैं.
गुजरात के भाजपा अध्यक्ष विजय रूपाणी ने पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस पर हिंसा और तनाव पैदा करने का आरोप लगाया.

इमेज स्रोत, Reuters
गुजरात पुलिस के एडीशनल डीजीपी वीएम पारघी ने बीबीसी से बात करते हुए बताया की राज्य में स्थिति नियत्रंण में है. स्थिति से निपटने के लिए पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं.
एक सवाल के जवाब उन्होंने बताया कि फिर ऐसी घटना ना हो इसके लिए सभी गोरक्षकों को चेतावनी दी गई है. उनसे कहा गया है कि वे कानून के दायरे में रहकर काम करें. ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












