'नाम पाकिस्तान पर सारी हरकतें नापाक'

इमेज स्रोत, AFP
भारत के केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कश्मीर के मौजूदा हालात को पाकिस्तान प्रायोजित बताया है.
उन्होंने कहा, “जो कुछ भी हो रहा है पूरी तरह से पाकिस्तान प्रायोजित है. कहने को नाम पाकिस्तान है पर हरकतें सारी नापाक हैं.”
राजनाथ सिंह बुरहान वानी की सुरक्षा बल के साथ हुई मुठभेड़ के बाद कश्मीर में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन और तनाव के मुद्दे पर बोल रहे थे.
उन्होंने ये भी कहा कि हमारे देश में एक 'आतंकवादी' मारा जा रहा है और हमारे आंतरिक मामलों में पाकिस्तान हस्तक्षेप करेगा?
उल्लेखनीय है कि बुरहान वानी की मौत के बाद पाकिस्तान की कैबिनेट ने उसकी याद में काला दिवस मनाने की घोषणा की थी.
बुरहान वानी के मामले पर राजनाथ सिंह ने कहा, “वानी पर 15 एफ़आईआर दर्ज़ थे, उसकी कोशिश युवाओं को कट्टर बनाने की थी. वानी के साथ दो और आतंकवादी मारे गए.”

इमेज स्रोत, AP
राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि अगर कश्मीर के युवा ग़लत दिशा में जा रहे हैं तो हम उन्हें सुधारेंगे.
राजनाथ सिंह ने ये भी कहा, “भारतीयों के अलावा किसी को भारत के मुसलमानों की चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम लोग अपने मुसलमानों की चिंता कर लेंगे.”
जम्मू कश्मीर में वानी के मारे जाने के बाद भड़की हिंसा में अब तक तीस लोगों की मौत हो चुकी है.
इस मसले पर कांग्रेस के सांसद गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि किसी देश में छर्रे का इस्तेमाल नहीं होता है. इसके इस्तेमाल से कई लोग घायल हुए और क्या सरकार इन लोगों के इलाज़ के लिए कुछ करेगी.

इमेज स्रोत, AP
वहीं कांग्रेस के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कश्मीर में एक सरकार होनी चाहिए, दो नहीं. उन्होंने कहा, “ऐसा लग रहा है कि राज्य में दो सरकारें अलग अलग दिशा में जा रही हैं.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












