पड़ोसी देश भारत को अस्थिर करना चाहता है: राजनाथ

राजनाथ सिंह

इमेज स्रोत, EPA

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर भारत में अस्थिरता फैलाने की कोशिश का आरोप लगाया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राजनाथ सिंह ने ये बात भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के पंपोर में शनिवार को हुए चरमपंथी हमले की जांच के लिए एक दल भेजने के ऐलान के वक्त कहा.

शनिवार को पंपोर में हुए चरमपंथी हमले में सीआरपीएफ के आठ जवानों की मौत हो गई थी. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो चरमपंथियों की भी मौत हो गई.

पंपोर

इमेज स्रोत, Bilal Bahadur

रविवार को एक समारोह के दौरान भारतीय सुरक्षाबलों की तारीफ़ करते हुए राजनाथ ने कहा, "चरमपंथी और हमारा पड़ोसी देश, भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं देश के युवाओं को आह्वान करता हूं कि वो ऐसी ताकतों के खिलाफ़ खड़े हों. हमें सुरक्षाबलों की बहादुरी और उनके काम की सराहना करनी चाहिए."

उन्होंने कहा, "मैंने गृह सचिव को कहा है कि दो सदस्य समिति पंपोर भेजें, जो सुरक्षा में चूक के कारणों का पता लगा सके, ताकि हम भविष्य में उसे सुधार सकें."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)