कांग्रेस ने राज बब्बर को दी यूपी की कमान

इमेज स्रोत, PTI

कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश इकाई में बड़ा फेरबदल करते हुए सांसद राज बब्बर को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.

मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता और उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि शीला दीक्षित की भूमिका पर निर्णय होना बाकी है.

आज़ाद ने कहा कि कांग्रेस अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के चेहरे के साथ उतरेगी.

राज बब्बर पांच बार सांसद रहे हैं. जिसमें उन्होंने चार बार यूपी से प्रतिनिधित्व किया है जबकि वर्तमान में उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद हैं.

इसके अलावा पार्टी ने प्रदेश कमेटी में चार नेताओं को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है, इनमें राजा राम पाल, राजेश मिश्रा, भगवती प्रसाद और इमरान मसूद शामिल हैं.

केंद्र और फिर विधानसभा चुनावों में एक के बाद एक हार से संकट में आई पार्टी को उत्तर प्रदेश से काफ़ी उम्मीदें हैं.

यह गांधी परिवार का गृह प्रदेश है और आम तौर पर अमेठी और रायबरेली में महदूद रहने वाली प्रियंका गांधी को इस बार चुनाव प्रचार में बड़ी ज़िम्मेदारी देने की बात हो रही है.

ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश में ब्राह्मण वोटों को अपनी ओर खींचने के लिए कांग्रेस शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है, हालांकि आज़ाद ने इस बारे में किसी तरह की बात या पुष्टि करने से इंकार किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/07/www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)