कश्मीर पर पाक ने पी-5 के राजदूतों से चर्चा की

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान ने भारत प्रशासित कश्मीर में हिज़्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी की मौत और उसके बाद प्रदर्शनों में लोगों मौत का मसला सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य देशों के इस्लामाबाद में राजदूतों के साथ उठाया है.
हालांकि भारत ने सोमवार को ही कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के बयानो की कड़ी आलोचना की थी और इसे भारत का अंदरूनी मामला बताया था. हालाँकि पाकिस्तान के ताज़ा बयान में कहा गया है कि भारत कश्मीर को अंदरूनी मामला नहीं कह सकता है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई देशों (पी-5) चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमरीका के राजदूतों से पाकिस्तानी विदेश सचिव ने बातचीत की है.
विदेश सचिव के हवाले से कहा गया है कि 'नागरिकों की हत्याओं को आतंकवाद का बहाना बनाकर माफ़ नहीं किया जा सकता है.'

इमेज स्रोत, PMOINDIA
पाकिस्तानी विदेश सचिव ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से और खास कर सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों से अपील की है कि वो कश्मीर के हालात की गंभीरता का संज्ञान लें.

इमेज स्रोत, EPA
सोमवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा था कि 'पाकिस्तान का आतंकवाद के प्रति लगाव जारी है.'
भारत ने यहाँ तक आरोप लगाया था कि 'पाकिस्तान आतंकवाद को सरकारी नीति के रूप में इस्तेमाल कर रहा है.'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












