'हमें तो आज, आपको तो ये कल ही मिल गया था'

इमेज स्रोत, Getty

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा ने पुष्टि की है कि राजस्थान के एक ज़मीन सौदे के सिलसिले में उनके पति रॉबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस मिला है.

उन्होंने पत्रकार को बताया, "हमें आज चार बजे (नोटिस) मिला है, लेकिन आपको तो ये एक दिन पहले ही मिल गया था."

इस तरह, उन्होंने सरकार पर नोटिस को पहले ही लीक करने का आरोप लगा दिया है.

रॉबर्ट वाड्रा को लेकर कांग्रेस के विरोधी अकसर सवाल उठाते रहे हैं. हरियाणा और राजस्थान में उनके ख़िलाफ़ जांच चल रही है.

आरोप है कि इन राज्यों में कांग्रेस की सरकारों ने उन्हें फायदा पहुंचाया था. वहीं कांग्रेस इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताती है.

बताया जाता है कि ताजा नोटिस बीकानेर में 70 एकड़ ज़मीन को लेकर है.

2013 में कांग्रेस को हरा कर सत्ता में आई भाजपा सरकार का कहना है कि पहले इस ज़मीन को स्थानीय माफ़िया ने हथियाया और फिर उसे फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों का सहारा लेकर बेचा गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)