'मोदी जी ने भी तो दीपिका को डियर कहा था'

स्मृति ईरानी

इमेज स्रोत, Getty

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी ने जब से बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के 'डियर' कहने पर एतराज़ जताया, तब से ट्विटर पर मज़ाक का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.

अशोक चौधरी के डियर कह कर संबोधित करने के जवाब में स्मृति ने ट्विटर पर उन्हें जवाब दिया, "महिलाओं को डियर कबसे लिखने लगे."

बस तभी से मज़ाक और चुटकुले जारी हैं और स्मृति इरानी ट्रेंड कर रही हैं.

नरेंद्र मोदी का ट्वीट

इमेज स्रोत, Other

लोगों ने नरेंद्र मोदी के तीन साल पुराने ट्वीट को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए स्मृति इरानी को याद दिलाया कि महिलाओं को डियर तो मोदी जी भी बोलते हैं.

इस ट्वीट में नरेंद्र मोदी, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को डियर कहकर संबोधित कर रहे हैं और युवाओं को वोटिंग के प्रति जागरुक करने का उनसे आग्रह कर रहे हैं.

स्मृति ईरानी का ट्वीट

इमेज स्रोत, Other

हलांकि नरेंद्र मोदी ने ये ट्वीट तब किया था जब वो प्रधानमंत्री नहीं बने थे.

लोग स्मृति इरानी को सलाह दे रहे हैं कि किसी को औपचारिक पत्र लिखते समय डियर लिखने का रिवाज़ है.

@Saurabh_arora10 ने लिखा, "स्मृति इरानी, मित्रों शब्द से इतनी प्रभावित हैं कि डियर शब्द उन्हें अपमानजनक लगा."

स्मृति ईरानी के ट्वीट का जवाब

इमेज स्रोत, Other

@PratCuba ने लिखा, "स्मृति इरानी रोज़-रोज़ अपने आपको अपमानित करने के नए-नए तरीक़े बताती हैं."

@rameshsrivats ट्विटर पर फ़रमाते हैं, "स्मृति इरानी राजनीति की सलमान ख़ान हैं. सबसे ज़्यादा मनोरंजक. ख़ूब लड़ती हैं और डियर सुनना नापसंद करती हैं."

@DesiNoir_ लिखते हैं, "स्मृति इरानी को चर्चा में रहने की आदत ऐसी पड़ गई है कि वो गाहे बगाहे ऐसी बातें करके ख़ुद को ख़बरों में रखना चाहती हैं."

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फॉलो कर सकते हैं.)