कोर्ट ने माल्या को अपराधी घोषित किया

इमेज स्रोत, Reuters
मुंबई की एक विशेष अदालत ने उद्योगपति विजय माल्या को घोषित तौर पर क़ानून तोड़ने वाला व्यक्ति बताया है.
ग़ैर क़ानूनी तरीके से पैसा विदेश भेजने के मामलों से जुड़ी एंटी मनी लॉन्ड्रिंग अदालत ने बैंकों का 9000 करोड़ रुपए का कर्ज़ न चुकाने के मामले में माल्या को लेकर ये बात कही है.
प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत से उन्हें कानून तोड़ने वाला घोषित करने को कहा था कि क्योंकि वो अब भी फरार हैं.
बंद हो चुकी माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस पर विभिन्न बैंकों का नौ हज़ार करोड़ रुपया बकाया है.
माल्या दो मार्च को भारत से बाहर चले गए थे. प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फॉलो कर सकते हैं.)








