'संपत्तियां ज़ब्त करोगे तो कर्ज़ कैसे चुकाऊंगा'

इमेज स्रोत, AFP
उद्योगपति विजय माल्या ने कहा है कि अगर प्रवर्तन निदेशालय उनकी चल- अचल संपत्ति ज़ब्त कर लेगा तो उनके लिए बैंकों का कर्ज़ चुकाना मुश्किल हो जाएगा.
प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को माल्या और यूनाइटेड ब्रूअरीज़ होल्डिंग्स लिमिटेड की 1,411 करोड़ रुपए की संपत्तियां ज़ब्त कर लीं.
संपत्तियां ज़ब्त करने पर उन्होंने सवाल उठाए हैं, माल्या ने कहा है कि यूबी ब्रूअरीज़ होल्डिंग लिमिटेड एक सार्वजनिक कंपनी है और ईडी की कोई जांच भी उस पर लंबित नहीं और कथित तौर पर ज़ब्त की गई संपत्तियां किंगफ़िशर एयरलाइन्स के गठन से बहुत पहले की भी हैं.
उन्होंने ईडी के इस कदम को कानूनी तौर पर आधारहीन बताया और कहा कि इससे बैंकों का कर्ज़ चुकाने के लिए धन जुटाने में अड़चनें खड़ी हो रही हैं.
शराब कारोबारी विजय माल्या पर आईडीबीआई बैंक के 900 करोड़ रुपए का कर्ज़ नहीं चुकाने के मामले में जांच चल रही है.

इमेज स्रोत, Getty
विजय माल्या ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ऋण वसूली के दीवानी मामले को बिना किसी आधार आपराधिक आरोपों से जोड़ा जा रहा है.
विजय माल्या ने लिखा है, ''मैं जांच के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं. ये बहुत दुखद है कि हज़ारों कागज़ात जमा करने और कई कर्मचारियों से पूछताछ के बाद भी हम ये नहीं समझा सके हैं कि कुछ ग़लत नहीं किया गया है.''
उन्होंने कहा कि सभी जांच एजेंसियों का रवैय्या भेदभावपूर्ण रहा है और मुझे मुकदमे के बग़ैर ही दोषी माना जा रहा है, जैसे कि इसके बाद मुझे खुद को निर्दोष साबित करना होगा.
विजय माल्या ने किसी भी वित्तीय गड़बड़ी से इनकार करते हुए कहा है कि यूबी ग्रुप ने किंगफ़िशर एयरलाइन्स में 6,000 करोड़ रुपए लगाए हैं जो वास्तविक व्यापारिक घाटे में डूब गए. उस समय सरकार ने एयर इंडिया को 30 हज़ार करोड़ का बेलआउट पैकेज दिया था जिससे ये साफ़ होता है कि उड्डयन क्षेत्र में उन दिनों मंदी का दौर चल रहा था.

इमेज स्रोत, AFP Getty
किंगफ़िशर एयरलाइन्स ने आईडीबीआई बैंक से लिए गए ऋण के कुछ हिस्से का ग़ैर वाजिब इस्तेमाल करने के प्रवर्तन निदेशालय के दावे पर जवाब दिया है. विजय माल्या ने कहा कि किंगफ़िशर एयरलाइन्स ने बैंक स्टेटमेंट से लेकर बाकी कागज़ात दिए हैं जिससे ये साबित होता है कि पैसा वैध तरीकों से इस्तेमाल हुआ है.
उन्होंने कहा कि अगर प्रवर्तन निदेशालय चाहे तो अपनी जांच के दायरे में सभी बैंकों को शामिल कर सकती है, किंगफ़िशर एयरलाइन्स सारी जानकारी देने के लिए तैयार है.
माल्या ने कहा है, "अब प्रवर्तन निदेशालय पीएमएलए अदालत से मुझे भगोड़ा घोषित करने के लिए कहने जा रहा है, मुझे इसकी वजह समझ नहीं आ रही."
माल्या बैंकों के कंसोर्शियम के साथ करीब 9,000 करोड़ रुपए के कर्ज़ पर समझौता करने की पेशकश कर चुके हैं.
फ़िलहाल विजय माल्या लंदन में हैं और उनके ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












