हरीश रावत को सीबीआई ने बुलाया

इमेज स्रोत, Shiv joshi
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को मंगलवार को सीबीआई के सामने पेश होने को कहा गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ यह पेशी उत्तराखंड में राजनीतिक उठापटक के दौरान हुए कथित स्टिंग ऑपरेशन की जांच से जुड़ी है.
कथित स्टिंग में हरीश रावत पर विधायकों की कथित ख़रीद-फ़रोख्त पर बात करने का आरोप है. लेकिन हरीश रावत इन सभी आरोपों को खारिज कर चुके हैं.

इमेज स्रोत, SHIV JOSHI
हरीश रावत ने कहा था कि 'स्टिंग एक फ़रेब है, यह एक चुनी हुई सरकार को गिराने का षडयंत्र था, जिसमें भाजपा और कुछ बाग़ी विधायक काफ़ी समय से लगे थे.'
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के ज़रिए विधायकों को प्रताड़ित करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








