दलितों के साथ मंदिर प्रवेश पर पिटे बीजेपी सांसद

इमेज स्रोत, shiv joshi
- Author, शिव जोशी
- पदनाम, देहरादून से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद तरुण विजय पर देहरादून के पास चकराता में हमला हुआ है.
सूत्रों के मुताबिक़ उनके सिर में चोट आई है लेकिन हालत ख़तरे से बाहर बताई जा रही है.
वो देहरादून के पोखरी क्षेत्र के एक प्राचीन शिव मंदिर में दलितों के एक समूह को प्रवेश कराने के लिए गए थे.
बताया जाता है कि इससे नाराज़ स्थानीय लोगों ने उनपर पथराव कर दिया जिसमें तरूण विजय ज़ख़्मी हो गयए.
स्थानीय टीवी पत्रकार नवीन उनियाल के मुताबिक़ उन्हें स्थानीय सैनिक अस्पताल में ले जाया गया है और उनका इलाज चल रहा है.
तरुण विजय पिछले अक्तूबर में भी दलितों को मंदिर में प्रवेश दिला चुके हैं.
उत्तराखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद दलितों के साथ किए जा रहे भेदभाव पर काफ़ी मुखर रहे हैं.
उनका कहना है कि दलित हमारे देवता हैं और अगर कोई पुजारी उन्हें मंदिर में आने से रोकता है तो वो पाप का भागीदार है. उन्होंने इस मसले पर केंद्र से भी हस्तक्षेप की मांग की है.
मुख्यमंत्री हरीश रावत के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र अग्रवाल ने बीबीसी को फोन पर बताया कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में गढ़वाल मंडल के आयुक्त को जांच करने के आदेश दिए हैं.
हरीश रावत ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












