सोमालिया से केरल की तुलना, मोदी से नाराज़ चांडी

ओमन चांडी

इमेज स्रोत, GOVT

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक चर्चित बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि मोदी ने प्रधानमंत्री के कार्यालय को अपमानित किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने दो दिन पहले चुनावी रैली में केरल की तुलना सोमालिया से की थी.

चांडी ने कहा, '' केरल में पिछले पांच साल से आर्थिक और मानव संसाधन विकास में राष्ट्रीय औसत से आगे है. फिर भी आप केरल की तुलना सोमालिया से कर रहे हैं जो कि गरीबी और आंतरिक संघर्ष से जूझ रहा है.''

चांडी ने एक बयान में कहा है, '' क्या केरल भारत का राज्य नहीं है ? क्या ये प्रधानमंत्री के लिए शर्म की बात नहीं है कि वो ये कहें कि सोमालिया जैसा राज्य देश में है.''

उन्होंने बीबीसी से कहा,'' वो बिल्कुल आधारहीन बयान दे रहे हैं. वो दोबारा बुधवार को केरल आ रहे हैं. उन्हें कम से कम अपना बयान वापस लेना चाहिए.''

चांडी ने कहा, ''पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर डॉ मनमोहन सिंह जैसे निष्ठावान लोगों ने प्रधानमंत्री कार्यालय की शोभा बढ़ाई है. और मुझे ये कहते हुए अफ़सोस है कि आपकी तरह किसी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को इस तरह अपमानित नहीं किया है.''

प्रधानमंत्री मोदी

इमेज स्रोत, AP

मोदी ने केरल में चुनावी दौरे में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ़ सरकार पर सौर ऊर्जा घोटाले में सूरज से भी पैसा कमाने का आरोप लगाया था.

चांडी ने कहा, ''केरल में कोई भी 'सूर्य' शब्द सुनकर परेशान नहीं होगा. केरल के लोग जानते हैं कि सौर ऊर्जा घोटाले में सरकारी का एक पैसे का नुकसान नहीं हुआ है बल्कि इसका शिकार निजी पार्टियों के लोग हुए हैं. ये दिलचस्प है कि सौर ऊर्जा घोटाले में जिसने आरोप लगाए हैं उसके नाम 33 मामलों में चार्जशीट दाखिल की गयी है.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)