चांडी को टक्कर देने वाला कोई क्यों नहीं?

इमेज स्रोत, GOVT
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी की पहचान मुश्किल दौर में वापसी करने वाले नेता की रही है. चांडी ने इसे एक बार फिर साबित किया है.
केरल हाई कोर्ट ने सोलर घोटाले में मुख्यमंत्री ओमन चांडी को राहत देते हुए उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने के निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी है.
दूसरी ओर कांग्रेस हाई कमान का भी उन्हें समर्थन हासिल है.
इसे समझने के लिए बीते 48 घंटों की घटनाएं देखनी होंगी. गुरुवार को एक सतर्कता अदालत ने सोलर घोटाले में चांडी पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया था. शुक्रवार को हाई कोर्ट ने फ़ैसले पर रोक लगा दी.
वहीं, कांग्रेस ने सोलर घोटाले की शिकायत करने वाली सरिता एस नायर की मंशा पर सवाल उठाए हैं. नायर ने जस्टिस शिवराजन न्यायिक आयोग के सामने कहा था कि उन्होंने चांडी के सहयोगी को 1.9 करोड़ रुपए की रिश्वत दी.
हालांकि इस मामले का क़ानूनी तौर पर फ़ैसला होने में अभी वक़्त लगेगा. एक अन्य मामले बार में रिश्वत प्रकरण पर भी फ़ैसला आने में समय है, जिसमें दो मंत्रियों को भी इस्तीफ़ा देना पड़ा था. मंत्रियों ने कहा था कि रिश्वत मिलने के बाद वे बार पर पाबंदी नहीं लगाएंगे.

इमेज स्रोत, Reuters
मगर एक के बाद एक मंत्रियों पर आरोप के बाद मुख्यमंत्री पर आरोप लगने से सरकार की विश्वसनीयता हिल गई है. चार महीने के भीतर राज्य में चुनाव भी होने हैं.
वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक एमजी राधाकृष्णन ने बीबीसी हिंदी से कहा, ''यह कांग्रेस नेतृत्व वाली यूडीएफ़ सरकार की छवि पर बड़ा दाग़ है. लेकिन जब तक नेतृत्व करने वालों को यह नहीं लगेगा कि इस मामले में चांडी की ज़िम्मेदारी बनती है, तब तक उनसे पद छोड़ने को नहीं कहा जाएगा क्योंकि वे जमीनी स्तर पर काफ़ी मज़बूत नेता हैं.''
डेक्कन क्रॉनिकल, कोच्चि के कार्यकारी संपादक केजे जैकब कहते हैं, ''चांडी किसी भी विवाद से बाहर निकल आने में निपुण हैं. यूडीएफ़ के लिए नैतिकता का मापदंड लेफ़्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ़) से काफ़ी कम है. एलडीएफ़ कभी आरोपों से घिरे मंत्री को सत्ता में नहीं रखता. यूडीएफ़ ने सभी स्तरों को गिराया है.''

इमेज स्रोत, GOVT OF KERALA
राधाकृष्णन कहते हैं, ''चांडी के पक्ष में सबसे बड़ी बात यह है कि उन्हें अल्पसंख्यकों (ईसाई और मुस्लिम, जो कुल आबादी का 46 फ़ीसदी हिस्सा) का समर्थन हासिल है. यह तबक़ा हमेशा यूडीएफ़ के लिए वोट देता रहा है जबकि हिंदू लेफ़्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के समर्थक रहे हैं.''
मगर हाल के पंचायत चुनावों में एलडीएफ़ को अरसे बाद जीत मिली है. भारतीय जनता पार्टी को 14 फ़ीसदी वोट मिला है, जो केरल जैसे राज्य में बेहद अहम है. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव के त्रिकोणीय होने के आसार बढ़ गए हैं.
राधाकृष्णन कहते हैं, ''भारतीय जनता पार्टी के उभार से अल्पसंख्यक डरे हुए हैं. इसके लिए यूडीएफ़ में चांडी को चुनौती देने वाला भी कोई नहीं है.''

इमेज स्रोत, Pragit P Elayath
हालांकि जैकब की राय दूसरी है, ''ईसाइयों को आरएसएस से उतना डर नहीं जितना मुसलमानों से है. उपचुनाव के दौरान चांडी के बयानों के चलते ईसाइयों के एक तबक़े ने पंचायत चुनावों में सीपीएम को वोट दिया था. इससे कांग्रेस की जीत का अंतर कम हुआ.''
राधाकृष्णन कहते हैं, ''अभी एलडीएफ़ को फ़ायदा दिखा रहा है पर सभी घोटालों के बावजूद चांडी अभी भी मज़बूत नेता बने हुए हैं. अल्पसंख्यकों में उन्हें काफ़ी समर्थन है. उन्हें हटाना आसान नहीं है.''
दूसरे शब्दों में कहें, तो कांग्रेस विधानसभा चुनावों के दौरान सत्ता में लौटने के लिए राजनीतिक गलियारे में रणनीतिकार के बतौर मशहूर चांडी पर ही अपना भरोसा क़ायम रखेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












