केरल : 'धरती पकड़' के सहारे है भाजपा

इमेज स्रोत, PTI

    • Author, सलमान रावी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

केरल इन दिनों चुनावी रंग में डूबा हुआ है. राज्य विधानसभा की कुल 140 सीटों के लिए 16 मई को मतदान होना है.

राज्य के 14 ज़िलों में 21,498 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां क़रीब 2.54 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस बार चुनाव मैदान में कुल 1203 उम्मीदवार हैं.

इस बार भी मुख्य मुक़ाबला सत्तारूढ़ यूडीएफ और एलडीएफ के बीच है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी भी चुनाव में पूरा ज़ोर लगा रही है.

यूडीएफ के बैनर तले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (जैकब), आरएसपी और जनता दल (यूनाइटेड) चुनाव लड़ रहे हैं.

इमेज स्रोत, PTI

वहीं एलडीएफ में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जनता दल (सेकुलर), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, केरल कांग्रेस (थामस), भारतीय कांग्रेस (समाजवादी) और इंडियन नेशनल लीग शामिल हैं.

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी और भारत धर्मा जना सेना (बीडीजेएस) का गठबंधन चुनाव मैदान में है.

तमिलनाडु की तरह ही केरल में बड़े उम्र के राजनेताओं का जलवा है. 92 साल के वीएस अच्युतानंदन केरल के सबसे पुराने नेताओं में से एक हैं. वो एलडीएफ का चेहरा भी हैं. वो केरल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

दूसरी ओर 83 साल के केएम मनी केरल कांग्रेस के बड़े नेता हैं. वो विधानसभा में 13 बार राज्य का बजट पेश कर चुके हैं. केरल कांग्रेस यूडीएफ गठबंधन का एक महत्वपूर्ण घटक है. मनी के नाम अब तक सबसे ज़्यादा बार मंत्री रहने का रिकार्ड भी है. वो 1965 से ही कोट्टायम के पाला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इस बार भी वो पाला से ही चुनाव लड़ रहे हैं.

इमेज स्रोत, keralabjp.org

वहीं 86 साल के ओ. राजागोपाल केरल में भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं. पार्टी को इस बार के चुनाव में उनसे बहुत उम्मीदें हैं. इससे पहले वो आठ बार चुनाव हार चुके हैं.

वहीं 72 साल के पिनारायी विजयन एलडीएफ के दूसरे बड़े कद्दावर नेता हैं. अगर एलडीएफ सरकार बनाती है तो मुख्यमंत्री पद के वो भी बड़े दावेदार हैं. पार्टी और गठबंधन में उनका ख़ासा प्रभाव है. सीपीएम के विजयन कुन्नूर के धर्मादम से चुनाव मैदान में हैं.

इमेज स्रोत, GOVT

राज्य के मुख्यमंत्री 72 साल के ओमान चांडी कांग्रेस के बड़े नेताओं में हैं. वो 1970 से राजनीति में सक्रिय हैं. इस बार भी कांग्रेस ने उनपर भरोसा जताया है. वे कोट्टायम के ठुथुपल्ली से चुनाव मैदान में हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)