मुफ़्त उपहारों से केरल में पांव जमाने की कोशिश

इमेज स्रोत, Pragit Parameswaran
- Author, प्रगित परमेश्वरन
- पदनाम, कोच्चि से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
केरल के इडुकी और तिरुअनंतपुरम में अन्ना द्रमुक की चुनावी रैली में लंबे-लंबे तोरण द्वार नज़र आते हैं.
ख़ूब धूमधाम और रंग-बिरंगे वाहनों की कतार भी है. इन सबके साथ अन्ना द्रमुक उम्मीदवारों के साथ सोने की मोटी चेन पहने युवा नज़र आते हैं.
इन युवाओं की जेब में पांच सौ रुपयों की गड्डी भी नज़र आती है और वे उन पैसों को खुलेआम बांट भी रहे हैं.
अन्ना द्रमुक पार्टी की तमिलनाडु में सरकार है और वह आम मतदाताओं के बीच मुफ़्त में सामान बांटने के लिए मशहूर रही हैं.
पार्टी ने यही तरीका केरल के लिए भी अपनाया है.
स्थानीय निकायों के चुनाव में मिली सफ़लता को अन्ना द्रमुक विधानसभा चुनावों में भी दोहराना चाहती है.
विधानसभा चुनाव में पार्टी सात सीटों पर किस्मत आज़मा रही है.

इमेज स्रोत, AIDMK
शराब के बड़े कारोबारी बीजू रमेश, पार्टी टिकट पर तिरुअनंतपुरम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
उनका प्रभाव दिग्गज नेता केएम मणि पर भारी पड़ रहा है.
बीजू रमेश आम लोगों के लिए बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं.
वे कहते हैं कि जयललिता ने तमिलनाडु में शादी के दौरान 50 हज़ार रुपये और सोना, डिलिवरी के दौरान 25 हज़ार रुपये, महज़ 20 रुपये में दिन में तीन बार भोजन, लैपटॉप, लड़कियों के लिए साइकिल, मिक्सी, ग्राइंडर और टेलीविजन जैसे तोहफ़े देती हैं.
बीजू रमेश बीबीसी से कहते हैं, "अगर मैं जीतता हूं तो अम्मा इस विधानसभा में ये सारी सुविधाएं देंगी. इससे यहां शासन करने वालों के राज्य के दूसरे हिस्सों के लिए भी ऐसी व्यवस्था करनी होगी."

केरल पुलिस ने इडुकी ज़िले में बड़े पैमाने पर नक़दी, छाते और तमिलनाडु से आए दूसरे उपहारों की ख़ेप बरामद की है.
इडुकी ज़िले के देवीकुलाम में बड़ी संख्या में तमिल आबादी रहती है. पुलिस के मुताबिक इस इलाके में लोगों को बड़े पैमाने पर मुफ़्त उपहार बांटे गए हैं.
राजनीतिक विश्लेषक जैकब जॉर्ज इस मामले में कहते हैं, "केरल राजनीतिक तौर पर क़ाफ़ी सजग राज्य है. यहां के लोग मुफ़्त उपहारों से प्रभावित नहीं होते. केरल में लोगों को रिश्वत देने को क़ाफ़ी प्रोत्साहित नहीं किया जा सकता. हम हमेशा राजनीति पार्टी की पहुंच और उम्मीदवारों की विश्वसनीयता पर यकीन करते हैं."
जयललिता की पार्टी ने 2016 के विधानसभा चुनावों के दौरान पलकड जिले के चितूर, मालापु और नेनमारा और इडुकी ज़िले के देवीकुलम, उडुमबानचोला और पेरामेडु और तिरुअनंतपुरम सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












