'रिलायंस के लिए काम कर रही है मोदी सरकार'

भाजपा सांसद भोला सिंह

इमेज स्रोत, FB PAGE

केंद्र में सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी सरकार पर अब भाजपा के ही एक सांसद ने निशाना साधा है.

बिहार के बेगूसराय से भाजपा सासंद भोला सिंह ने कहा है कि रिलायंस को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की भी नीति वही है, जो पिछली यूपीए सरकार की थी.

भोला सिंह ने सोमवार को लोकसभा में कहा, ''संसद सालों-साल से यह गवाह रही है कि रिलायंस को लेकर सरकारों की नीति नहीं बदली है.''

उन्होंने कहा, ''रिलायंस को लेकर इस सरकार की नीति भी वही है, जो पिछली सरकार की थी.''

भोला सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी भाजपा की शर्मनाक हार पर पार्टी नेतृत्व को निशाना बनाया था. उन्होंने उस समय कहा कि था कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को हार की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)