अगस्ता वेस्टलैंड: भाजपा ने कांग्रेस को घेरा

इमेज स्रोत, PA
इटली की अदालत ने 2010 के अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर ख़रीद केस में कहा है कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने पर्याप्त सबूत नहीं दिए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने सोमवार को कहा था कि उन्हें इटली की अदालत की टिप्पणी की जानकारी नहीं. पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी कहते रहे हैं कि हमारे पास छिपाने को कुछ नहीं है.
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे की जांच कर रही सीबीआई के काम में बाधा डाल रही है.

इमेज स्रोत, Devashish Kurmar BBC
उन्होंने कहा कि तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन और एसपीजी के तत्कालीन अध्यक्ष बीवी वांछू से सीबीआई पूछताछ करना चाहती थी पर कांग्रेस ने इसमें देर करने की हरसंभव कोशिश की.
उन्होंने बताया कि इन दोनों से जून-जुलाई 2014 में पूछताछ की गई, जब एनडीए सरकार सत्ता में आई. कांग्रेस ने आरोप ख़ारिज करते हुए कहा कि इस मामले में पहली जांच यूपीए सरकार ने ही शुरू करवाई थी.

इमेज स्रोत, Getty
कांग्रेस नेता और पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी ने कहा, ''हमें इसकी जानकारी मिली तो हमने कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया था. अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे में सीबीआई जांच यूपीए ने ही शुरू करवाई थी.''
उन्होंने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार को सिर्फ़ सीबीआई जांच पूरी करनी है और दोषियों का पता लगाकर सज़ा दिलवानी है.
यूपीए के कार्यकाल में 12 इतालवी हेलिकॉप्टरों की ख़रीद वाले 3600 करोड़ रुपए के विवादास्पद सौदे में भारतीय अधिकारियों को घूस देने के आरोप सामने आने के बाद सौदा रद्द कर दिया गया था.

इमेज स्रोत, Airteamimages.com
इसके आरोपी इटली के एयरोस्पेस और रक्षा उपकरणों के निर्माण से जुड़ी अहम कंपनी फ़िनमैकेनिका अगस्ता वेस्टलैंड की सहयोगी कंपनी है और इसमें 30 फ़ीसदी हिस्सेदारी इटली सरकार की है.
इस विवादास्पद सौदे में भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी और उनके परिवार वालों पर रिश्वत लेने का आरोप लगा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












